पाकिस्तान के प्रधानमंत्री शहबाज शरीफ एक ऑडियो इन सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है, जिसकी चर्चा पड़ोसी देश के सियासी गलियारों में भी हो रही है. दावा किया जा रहा है कि इस ऑडियो में पाकिस्तान के प्रधानमंत्री शहबाज शरीफ, मरियम नवाज के दामाद के भारत से एक पावर प्लांट खरीदने के मामले को लेकर चर्चा हो रही है. इस ऑडियो के सामने आने के बाद इमरान खान की पार्टी ने शरीफ परिवार के व्यापारिक रिश्तों को लेकर चिंता जताई है. इसके अलावा सोशल मीडिया पर पाकिसतान के लोग भी इस पर नाराजगी जताते हुए नजर आ रहे हैं.\Also Read – पाक प्रधानमंत्री आवास से लीक हुए ऑडियो क्लिप की होगी जांच, इन्हें मिली जिम्मेदारी; जानें क्या है पूरा मामला
وزیر اعظم کی Leaked Call کئ حوالوں سے انتہائ تشویشناک ہے ہمیشہ کی طرح خاندانی کاروبارکےتحفظ کیلئے قوانین کو بالائے پشت رکھنا تو شریف فیملی کا پرانا وطیرہ ہے ہی لیکن ایکسپریس اور جیو کے نیوز ہیڈز کی شہباز شریف اور حکومتی مشورہ سازی میں کردار میڈیا پر ایک اور کلنک کا ٹیکا ہے https://t.co/bvgZIdMlls
— Ch Fawad Hussain (@fawadchaudhry) September 24, 2022
Also Read – SCO Summit: पीएम मोदी की शी जिनपिंग, पुतिन और शहबाज शरीफ से समरकंद में हो सकती है मुलाकात
क्या है ऑडियो में
वाय़रल ऑडियो में शहबाज शरीफ एक अज्ञात शख्स से कहते हैं कि वह हमारे दामाद हैं, उन्हें भारत से प्लांट लाने में होने वाली समस्याओं के बारे में बताएं. इस बातचीत के दौरान अज्ञात शख्स पाक पीएम को इस फैसले के पेंचों को भी बताता है और साथ ही उनसे इस पर आपत्ति दर्ज कराने के लिए भी कहता है लेकिन बदले में शहबाज कहते हैं कि वो हमारे दामाद हैं, तुर्की से लौटने के बाद वह पर्सनली उनसे मिल सकेंगे. शहबाज के अलावा जिस दूसरे शख्स की आवाज इस ऑडियो में सुनाई दे रही है, वह उनसे भारत से पावर प्लांट इंपोर्ट नहीं करने के लिए कहता है, क्योंकि ऐसा करके उनकी सरकार की छवि को नुकसान होगा. वह कहता है कि समस्या ये है कि पहले ईसीसी और फिर कैबिनेट में मामला जाएगा. ऐसा करना आसान भी नहीं होगा और मुद्दा भी बन जाएगा. Also Read – पाक PM शहबाज शरीफ के बेटे सुलेमान पर कोर्ट का शिकंजा, कंपनी के 13 खातों से लेनदेन पर लगाई रोक; जानें क्या है मामला
हालांकि इस विषय पर पार्टी की तरफ से कोई बयान जारी नहीं हुआ है लेकिन पाकिस्तान की जनता का गुस्सा सोशल मीडिया पर देखते ही बन रहा है. लोगों की आपत्ति है कि क्या दामाद के लिए देश की प्रतिष्ठा को दांव पर लगाया जा सकता है. कुछ यूजर्स ने आपत्ति जताई कि जब भारत से इंपोर्ट ही बंद है तो किस आधार पर मरियम के दामाद को सहूलियत दी जा रही है.