21.2 C
New York
Friday, September 22, 2023

पाकिस्तानी आर्मी का हेलीकॉप्टर क्रैश हुआ, दो पायलट समेत 6 सैन्यकर्मियों की मौत

Pakistan Army, Helicopter crash, Balochistan, Pak Army, Pakistan,  इस्लामाबाद: पाकिस्तान के दक्षिण-पश्चिमी बलूचिस्तान प्रांत में एक हेलीकॉप्टर हादसे में दो मेजर समेत पाकिस्तानी सेना के छह कर्मियों की मौत हो गई. सेना ने सोमवार को यह जानकारी दी. पिछले महीने इस प्रांत में सेना के एक हेलीकॉप्टर के दुर्घटनाग्रस्त होने के बाद यह ऐसी दूसरी घटना है. बता दें कि बलूचिस्तान में एक अगस्त को हेलीकॉप्टर दुर्घटना में एक लेफ्टिनेंट जनरल सहित सवार सभी 6 कर्मियों की मौत हो गई थी.Also Read – पाकिस्तान ने 'आतंकवाद विशेषज्ञ' संबंधी विदेशमंत्री जयशंकर के बयान को खारिज किया, उल्टा भारत पर ही दोष मढ़ा

सेना ने बताया कि रविवार रात प्रांत के हरनाई इलाके के खोस्त में एक उड़ान अभियान के दौरान यह हादसा हुआ. सेना ने कहा कि दो पायलट समेत हेलीकॉप्टर में सवार छह कर्मियों की हादसे में मौत हो गई. दुर्घटना क्यों हुई, इसकी कोई वजह नहीं बताई गई है. Also Read – Pakistan vs England: आखिरी टी20 मैच में पाकिस्तान को हरा कर इंग्लैड ने 4-3 से सीरीज जीती

यह दुर्घटना बलूचिस्तान में एक अगस्त को हुए इसी तरह की हादसे के एक महीने से अधिक समय बाद हुई है. उस दुर्घटना में एक लेफ्टिनेंट जनरल सहित हेलीकॉप्टर में सवार सभी 6 कर्मियों की मौत हो गई थी. Also Read – पाकिस्तान के पूर्व पीएम इमरान खान मुश्किल में, गिरफ्तारी वारंट जारी

हादसे में मारे गए ये अफसर

पाकिस्तानी सेना की मीडिया इकाई इंटर सर्विसेज पब्लिक रिलेशंस (आईएसपीआर) ने सोमवार को कहा कि 39 वर्षीय मेजर खुर्रम शाहजाद (पायलट) और 30 वर्षीय मेजर मोहम्मद मुनीब अफजल (पायलट) इस हादसे में मारे गए लोगों में शामिल हैं.

प्रधानमंत्री शाहबाज शरीफ ने दुःख जताया

प्रधानमंत्री शाहबाज शरीफ ने कहा कि वह बेहद दुखी हैं और उनकी संवेदनाएं पीड़ित परिवारों के साथ हैं. उन्होंने कहा कि पूरे देश को इस घटना का दुख है.

इमरान की पार्टी के नेता ने कहा, हेलीकॉप्टर उड़ाना खतरनाक होता जा रहा

पूर्व प्रधानमंत्री इमरान खान की पार्टी पाकिस्तान तहरीक-ए-इंसाफ पार्टी के नेता फवाद चौधरी ने कहा कि देश में हेलीकॉप्टर उड़ाना खतरनाक होता जा रहा है और इन हादसों का अभियांत्रिकी मूल्यांकन किए जाने की जरूरत है. उन्होंने कहा, कई दुर्घटनाएं…ईश्वर उनकी आत्मा को शांति प्रदान करे.

Related Articles

Stay Connected

1,520FansLike
4,561FollowersFollow
0FollowersFollow

Latest Articles