15.7 C
New York
Friday, June 9, 2023

कराची T20I का स्कोरकार्ड: इंग्लैंड ने पाकिस्तान को 63 रन से दी मात

PAK vs ENG 3rd T20I Scorecard: कराची में खेले गए तीसरे टी20I मैच में इंग्लैंड ने पाकिस्तान को 63 रनों से करारी मात दी है. पाकिस्तान ने यहां टॉस जीतकर पहले फील्डिंग का निर्णय लिया था. लेकिन बेन डकिट (70*) और हैरी ब्रूक्स (81*) की ताबड़तोड़ पारियों ने 20 ओवर में इंग्लैंड का स्कोर 221 पहुंचा दिया.Also Read – Pakistan vs England: आखिरी टी20 मैच में पाकिस्तान को हरा कर इंग्लैड ने 4-3 से सीरीज जीती

डकिट ने 42 बॉल में 8 चौके और 1 छक्के की मदद से नाबाद 70 रन बनाए, जबकि ब्रूक्स ने 35 बॉल में 8 चौके और 5 छक्कों की बदौलत नाबाद 81 रन बनाए. जवाब में पाकिस्तान की टीम सिर्फ 158 रन ही बना पाई. उसकी ओर से सिर्फ शान मसूद (66) ही फिफ्टी जमा पाए. इसके अलावा खुददिल शाह (29) और मोहम्मद नवाज (19) ही दहाई का आकड़ा छू पाए. Also Read – PAK vs ENG 7th T20I Live Streaming: कब-कहां देखें पाकिस्‍तान बनाम इंग्‍लैंड मैच, 3-3 से बराबरी पर है सीरीज

पाकिस्तान दौरे पर गई इंग्लैंड की टीम अब 7 मैच की सीरीज में 2-1 से आगे है. इस सीरीज का आज चौथा ही दिन था और तीसरा मैच खेला जा चुका है. दोनों टीमें अब रविवार को चौथे मैच में कराची के इसी मैदान नेशनल स्टेडियम में आमने-सामने होंगी. Also Read – VIDEO: हम बुरी तरह हारते हैं तो ये लोग मुझे भेज देते हैं, शॉट टेट ने PCB का उड़ाया मजाक

इसके बाद सीरीज के अंतिम 3 मैच लाहौर में खेले जाएंगे. दोनों टीमों के लिए टी20 वर्ल्ड कप से पहले अपनी ताकत और कमजोरी को परखने का अच्छा मौका है. लेकिन इंग्लैंड की टीम ने यहां अपने कुछ सीनियर खिलाड़ियों को वर्ल्ड कप से पहले आराम भी दिया है.

🚨 T O S S A L E R T 🚨

Pakistan win the toss and opt to bowl first 🏏#PAKvENG | #UKSePK pic.twitter.com/LpQcE9snDo

— Pakistan Cricket (@TheRealPCB) September 23, 2022

Related Articles

Stay Connected

1,520FansLike
4,561FollowersFollow
0FollowersFollow

Latest Articles