PAK vs ENG- 4th T20I @कराची- LIVE Scorecard:Also Read – Pakistan vs England: आखिरी टी20 मैच में पाकिस्तान को हरा कर इंग्लैड ने 4-3 से सीरीज जीती
पाकिस्तान ने आखिरी दो ओवर में इंग्लैंड के लचर प्रदर्शन का फायदा उठाकर चौथे मैच में उससे जीत छीनकर सात मैचों की टी20 श्रृंखला में 2- 2 से बराबरी कर ली. पाकिस्तान के चार विकेट पर 166 रन के जवाब में इंग्लैंड को चौथे मैच में 18 गेंद में 33 रन की जरूरत थी लेकिन लियाम डॉसन (17 गेंद में 34 रन) ने तेज गेंदबाज मोहम्मद हसनैन के डाले 18वें ओवर में चार चौके और एक छक्के समेत 24 रन ले डाले. Also Read – PAK vs ENG 7th T20I Live Streaming: कब-कहां देखें पाकिस्तान बनाम इंग्लैंड मैच, 3-3 से बराबरी पर है सीरीज
इसके बाद उन्होंने 19वें ओवर में हारिस रऊफ को चौका लगाया. उस समय इंग्लैंड को दस गेंद में पांच रन चाहिए थे और उसके तीन विकेट बाकी थे. रऊफ ने हालांकि डॉसन को मिडविकेट पर लपकवाया और टी20 में पदार्पण कर रहे ओली स्टोन को खाता भी नहीं खोलने दिया. Also Read – VIDEO: हम बुरी तरह हारते हैं तो ये लोग मुझे भेज देते हैं, शॉट टेट ने PCB का उड़ाया मजाक
आखिरी ओवर में इंग्लैंड को चार रन चाहिए थे लेकिन रीसे टॉपले रन आउट हो गए और पाकिस्तान ने चार गेंद बाकी रहते तीन रन से जीत दर्ज की. इससे पहले इंग्लैंड के कप्तान मोईन अली ने टॉस जीतकर क्षेत्ररक्षण का फैसला किया.
शीर्ष रैंकिंग वाले बल्लेबाज मोहम्मद रिजवान ने 67 गेंद में 88 रन बनाए, जो सीरीज में उनका तीसरा अर्धशतक है. रिजवान और कप्तान बाबर आजम (28 गेंद में 36 रन) ने 71 गेंद में 97 रन जोड़कर पाकिस्तान को शानदार शुरुआत दी. इंग्लैंड का शीर्षक्रम हसनैन और नवाज की गेंदों का सामना नहीं कर सका. उसके लिए बेन डकेट ने 33 और मोईन अली ने 29 रन का योगदान दिया. सीरीज के बाकी मैच लाहौर में खेले जाएंगे.