Satna News: मध्य प्रदेश के सतना में सरकार के दावों की पोल खोलता हुआ एक वीडियो सामने आया है. वीडियो देखकर आप भी आसानी से अंदाजा लगा लेंगे राज्य में स्वास्थ्य व्यवस्था और ग्रामीणों इलाकों में सड़कों की हालत कैसी है. शर्मसार कर देने वाली यह तस्वीर किसी को भी विचलित कर सकती है. जिले के ग्राम धतुई में एक शख्स की तबीयत खराब होने पर उसे चारपाई में लिटाकर अस्पताल ले जाया गया. इलाज में देरी की वजह से मरीज की मौत हो गई. जी मीडिया संवाददाता के अनुसार, ग्राम पंचायत इटमा पोस्ट खजुरी ताल अमरपाटन के ग्राम धतुई में आजादी के 75 साल बीतने के बाद भी आज तक सड़क नहीं बन सकी है.Also Read – जयदेव उनादकट और मांकड़ की पारियों ने सौराष्ट्र को पारी की हार से बचाया
इसकी वजह से एंबुलेंस या गाड़ी से अस्पताल जाना संभव नही है. बरसात के दिनों में लोगों को सबसे ज्यादा परेशानी का सामना करना पड़ता है. बरसात के दिनों में अगर किसी की तबीयत खराब हो जाती है तो उसे अस्पताल ले जाना सबसे बड़ी चुनौती साबित होती है. Also Read – एडम गिलक्रिस्ट टी20 टॉप-5: शीर्ष पर हार्दिक पांड्या, सूर्यकुमार यादव को जगह नहीं
मिली जानकारी के अनुसार, राजू दहायत (22 वर्ष) की तबीयत शुक्रवार को खराब हो गई. अचानक तबीयत बिगड़ने पर अस्पताल ले जाया गया. अस्पताल ले जाने में हुई देरी के कारण उसकी मौत हो गई. ग्रामीणों का कहना है कि प्रदेश में चाहे किसी की भी सरकार हो यहां विकास कार्य कोसों दूर है. स्थानीय विधायक, सांसद और पंचायत सदस्य भी यहां पर सड़क बनवाना उचित नहीं समझते. Also Read – मुख्तार अंसारी एंबुलेंस केस: डॉ अलका राय के अस्पताल समेत 2.67 करोड़ रुपए की संपत्ति कुर्क