PM Modi Launched 5G: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भारत में आज 5G Services का शुभारंभ किया है. इस लॉन्च के बाद उन्होंने स्कूल के बच्चों के साथ इस तकनीक को लेकर संवाद भी किया. अहमदाबाद में स्थित Ropda Primary School की एक छात्रा से पीएम मोदी ने 5G Services को लेकर एक सवाल पूछा. पीएम वीडियो कॉन्फ्रेंस के जरिए इस स्कूल के बच्चों के साथ जुड़े थे. उन्होंने बच्ची से पूछा कि आपके सामने टीचर नहीं है. तो क्या आपको लगता है कि आप बिना शिक्षक के पढ़ाई कर सकते है? इसपर बच्ची ने कहा कि हाँ सर हम पढ़ सकते है. पीएम ने पलट कर मज़ाकाईया अंदाज में कहा कि बिना शिक्षक के खेलने जाने का मन करेगा. जिसपर बच्ची ने कहा कि हम 5G तकनीक की बदौलत पढ़ सकते है. वीडियो में देखें पीएम मोदी का पूरा संवाद…….Also Read – Airtel ने रिलायंस जियो को पछाड़ा, भारत में 5जी सेवाएं शुरू करने वाली पहली कंपनी बनी
Also Read – BSNL यूजर्स के लिए बड़ी खबर, इस तारीख से मिलेगी इन्हें 5G सेवाएं
Also Read – 5G लॉन्च पर पीएम मोदी ने पहनकर देखा जियो ग्लास | क्या है ये और यूजर्स के लिए कैसे होगा फायदेमंद