प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने राष्ट्रपिता महात्मा गांधी और लाल बहादुर शास्त्री की जयंती पर उन्हें श्रद्धांजलि दी और देशवासियों से आग्रह किया कि वे इस अवसर पर खादी और हस्तशिल्प उत्पादों को खरीदकर बापू को श्रद्धासुमन अर्पित करें. बाद में प्रधानमंत्री राजधानी के राजघाट स्थित बापू के समाधि स्थल और विजयघाट स्थित लाल बहादुर शास्त्री के समाधि स्थल पर भी गए और उन्हें पुष्प अर्पित कर श्रद्धांजलि दी. इस अवसर पर वहां सर्व धर्म प्रार्थना सभा का भी आयोजन किया गया.Also Read – सांसद मनोज झा को पाकिस्तान जाने के लिए केंद्र ने नहीं परमीशन, एक कार्यक्रम में लेना था हिस्सा
#WATCH | Delhi: PM Narendra Modi pays tribute to former PM Lal Bahadur Shastri on his birth anniversary
(source: DD) pic.twitter.com/FTwww9foal
— ANI (@ANI) October 2, 2022
Also Read – केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह Jammu & Kashmir के तीन दिन के दौरे पर, देर शाम पहुंचे जम्मू
मोदी ने ट्वीट किया, ‘‘राष्ट्रपिता महात्मा गांधी को उनकी जन्म-जयंती पर विनम्र श्रद्धांजलच. इस बार गांधी जयंती विशेष है क्योंकि भारत आजादी का अमृत महोत्सव मना रहा है. हम बापू के आदर्शों का हमेशा पालन करें. मैं आप सभी से यह आग्रह भी करता हूं कि खादी और हस्तशिल्प उत्पादों को खरीदें और गांधी जी को श्रद्धासुमन अर्पित करें.’’ इस ट्वीट के साथ ही प्रधानमंत्री ने विभिन्न अवसरों पर उनके द्वारा बापू को दी गई श्रद्धांजलि से जुड़ा एक वीडियो भी साझा किया. Also Read – Jasprit Bumrah: 'टी20 विश्व कप से तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह हुए बाहर, बीसीसीआई ने किया औपचारिक ऐलान'
Paying homage to Mahatma Gandhi on #GandhiJayanti. This Gandhi Jayanti is even more special because India is marking Azadi Ka Amrit Mahotsav. May be always live up to Bapu’s ideals. I also urge you all to purchase Khadi and handicrafts products as a tribute to Gandhi Ji. pic.twitter.com/5icVnnRwwd
— Narendra Modi (@narendramodi) October 2, 2022
राष्ट्रपति द्रौपदी मूर्मू ने भी महात्मा गांधी और लाल बहादुर शास्त्री को श्रद्धांजलि अर्पित की, वह आज सुबह पहले राजघाट गईं और फिर विजयघाट जाकर श्रद्धासुमन अर्पित किए.
Delhi | President Droupadi Murmu pays tribute to former PM Lal Bahadur Shastri on his birth anniversary pic.twitter.com/QlnfogIe3v
— ANI (@ANI) October 2, 2022
इधर राहुल गांधी भी भारत जोड़ो यात्रा के दौरान कर्नाटक में हैं, अपनी यात्रा के दौरान उन्होंने मैसूर में एक कार्यक्रम में शिरकत की और महात्मा गांधी को नमन किया.
Karnataka | Congress MP Rahul Gandhi along with party leaders attends an event at Badanavalu, Mysuru to mark the 153rd birth anniversary of #MahatmaGandhi pic.twitter.com/O3K0n0IDfW
— ANI (@ANI) October 2, 2022
गांधी का जन्म गुजरात के पोरबंदर में दो अक्टूबर 1869 में हुआ था. उनके जन्मदिन को गांधी जयंती के साथ ही अंतरराष्ट्रीय अहिंसा दिवस के रूप में भी मनाया जाता है. अंग्रेजी हुकूमत से भारत को आजाद कराने की लड़ाई का उन्होंने नेतृत्व किया था. अहिंसक विरोध का उनका सिखाया हुआ सबक आज भी पूरी दुनिया में सम्मान के साथ याद किया जाता है.