5.5 C
New York
Saturday, December 9, 2023

प्रेम चोपड़ा जन्मदिन: कभी अखबार में नौकरी करते थे प्रेम चोपड़ा, ऐसा खौफ की लोग अपनी बीवी छिपा लेते थे

Happy Birthday Prem Chopra: बॉलीवुड के दिग्गज एक्टर प्रेम चोपड़ा (Prem Chopra Birthday) का आज जन्मदिन है. वह आज अपना 87वां जन्मदिन मना रहे हैं. प्रेम चोपड़ा उन कलाकारों में से एक हैं जिन्होंने खलनायक किरदारों को हिंदी सिनेमा को एक अलग ही विस्तार देने का काम किया है. वह कई फिल्मों में अपने शानदार खलनायक वाले किरदार से लाखों दर्शकों के दिलों जीत चुके हैं, लेकिन फिल्मों में विलेन बनने के पीछे भी प्रेम चोपड़ा का एक खास किस्सा है. प्रेम चोपड़ा की गिनती बॉलीवुड के उन खूंखार विलेन्स में होती है, जिन्हें ऑडियंस असल विलेन समझने लगी थी. 86 साल के हो चुके प्रेम चोपड़ा ने खुद एक इंटरव्यू के दौरान बताया था कि उन्हें देखते ही लोग अपनी पत्नियों को छुपा लिया करते थे.Also Read – बिंदास दिशा पाटनी का बोल्ड अंदाज देखकर क्लीन बोल्ड हुए लोग, Killer एक्सप्रेशन देखकर बहक रहे हैं

डॉक्टर बनाना चाहते थे पिता

शहूर अभिनेता प्रेम चोपड़ा का जन्म 23 सितंबर 1935 को लाहौर में हुआ था, प्रेम चोपड़ा 6 भाई-बहनों में तीसरे नंबर पर आते हैं. लाहौर में जन्मे प्रेम चोपड़ा की फैमिली विभाजन के बाद शिमला, हिमाचल प्रदेश शिफ्ट हो गई थी, जहां वे पले-बढ़े. स्कूलिंग उन्होंने शिमला से ही की. प्रेम चोपड़ा ने पंजाब यूनिवर्सिटी से ग्रेजुएशन किया है. इस दौरान वे नाटकों में भाग लेते रहते थे. प्रेम चोपड़ा के पिता उन्हें डॉक्टर बनाना चाहते थे, लेकिन वे ग्रेजुएशन करने के बाद मुंबई आ गए और जल्द ही बॉलीवुड में एंट्री ले ली. Also Read – Video: सिंगर जावेद अली की आवाज में रिलीज हुआ फिल्म 'बाल नरेन' का गाना 'बेधड़क', इस दिन देख सकेंगे फिल्म

पोर्टफोलियो लेकर स्टूडियोज के चक्कर काटते थे

प्रेम चोपड़ा मुंबई आने के बाद कोलाबा में एक गेस्ट हाउस में रहे, वह अपने पोर्टफोलियो को लेकर फिल्म स्टूडियोज के चक्कर काटने लगे. लेकिन कहीं से अच्छा रिस्पांस नहीं मिला. अपना पेट पालने के लिए उन्होंने टाइम्स ऑफ इंडिया में सर्कुलेशन ऑफिसर काम किया. महीने में 20 दिन वह बंगाल, उड़ीसा और बिहार में सर्कुलेशन का काम देखते थे. वह अपना टाइम बचाने के लिए एजेंट को स्टेशन पर ही बुलाते थे, जिससे उनसे काम की बातें कर तुरंत वापसी कर सकें. इस तरह वह 20 दिन का काम 12 दिन में कर लेते थे. बाकि बचा हुआ टाइम वह फिल्म स्टूडियोज के चक्कर काटने में लगाते थे. Also Read – एक भरोसेमंद किरदार निभाने पर बोलीं फरीदा, किन्नू मां के बारे में जितना जानो उतना कम होगा

विलेन ने बनाया रातों रात मशहूर

फिल्मों में काम करने के बावजूद प्रेम टाइम्स ऑफ इंडिया के साथ काम करते रहे. 1960 के दशक की शुरुआत में उन्हें लगता था कि फिल्मों में एक्टिंग करना फुल टाइम जॉब नहीं है. अपने एक्टिंग के जुनून की वजह से वह फिल्मों में काम करते रहे. अपनी शुरुआती फिल्म ‘शहीद’ में सुखदेव की भूमिका निभाई, जो उनकी दुर्लभ सकारात्मक प्रमुख भूमिकाओं में से एक थी. ‘मैं शादी करने चला की शूटिंग के दौरान किसी ने उन्हें खलनायक बनने का सुझाव दिया. ‘तीसरी मंजिल’ और ‘उपकार’ के बाद, वह फिल्मों में विलेन के रूप में स्थापित हुए. प्रेम चोपड़ा ने अपने 60 साल के फिल्मी करियर में कुल 360 फिल्मों की. इनमें हिंदी और पंजाबी फिल्में शामिल हैं. उन्होंने फिल्मों में हीरो और विलेन दोनों तरह के किरदार निभाए हैं. लेकिन उनके विलेन वाले किरदार को काफी पसंद किया गया और सराहा गया. उन्होंने राजेश खन्ना के साथ 19 फिल्में की और इन सभी में विलेन का किरदार ही निभाया.

प्रेम चोपड़ा को दख लोग अपनी पत्नियां छुपा लेते थे

प्रेम चोपड़ा ने खुद एक इंटरव्यू के दौरान बताया था कि ‘लोग मुझे देखते ही अपनी पत्नियों को छुपा लेते थे. मैं अक्सर उनके पास जाता था और बात करता था तो वे यह देखकर अचंभे में रह जाते थे कि रियल लाइफ में मैं भी उनके जैसा ही इंसान हूं. लोग मुझे असल में खूंखार विलेन समझते थे, लेकिन मैं इसे कॉम्प्लीमेंट की तरह लेता था और सोचता था कि मैं अपना काम अच्छे से कर रहा हूं’.

Related Articles

Stay Connected

1,520FansLike
4,561FollowersFollow
0FollowersFollow

Latest Articles