Priyanka-Nick kiss video: बॉलीवुड से लेकर हॉलीवुड तक तहलका मचा चुकीं ‘देसी गर्ल’ यानी एक्ट्रेस प्रियंका चोपड़ा (Priyanka Chopra) अक्सर सुर्खियों में रहती हैं. बीते शनिवार उन्होंने न्यूयॉर्क के सेंट्रल पार्क में ग्लोबल सिटीजन फेस्टिवल को होस्ट किया, जहां उनके पति और सिंगर निक जोनस और उनके देवर (जोनास ब्रदर्स) भी मौजूद थे. इसके अलावा स्टेज पर एक्ट्रेस होम्स और कई अन्य लोगों ने प्रिंयका को ज्वाइन किया. इवेंट का एक वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है.Also Read – बिंदास दिशा पाटनी का बोल्ड अंदाज देखकर क्लीन बोल्ड हुए लोग, Killer एक्सप्रेशन देखकर बहक रहे हैं
इवेंट में होस्ट के रूप में प्रियंका प्रिंटेड पैंटसूट में नजर आईं. स्टेज पर जोनस बदर्स ने प्रिंयका चोपड़ा को ग्लोबल सिटीजन फेस्टिवल के एंबेसडर के रूप में इंट्रोड्यूज किया. वहीं अपनी पत्नी को स्टेज पर बुलाते हुए निक ने कहा,’मुझे उन्हें (प्रियंका) को अपनी पत्नी कहने पर गर्व होता है. तो प्लीज प्रियंका चोपड़ा जोनास का स्वागत करें.’ प्रियंका ने मंच पर उनके साथ शामिल हुए और निक और उनके भाइयों को गले लगाया और अभिवादन किया. प्रियंका ने कहा, ‘मैं रात में डिनर टाइम पर आप लोगों से मिलती हूं.’ Also Read – Video: सिंगर जावेद अली की आवाज में रिलीज हुआ फिल्म 'बाल नरेन' का गाना 'बेधड़क', इस दिन देख सकेंगे फिल्म
यहां देखें प्रियंका चोपड़ा का वीडियो
View this post on Instagram
Also Read – एक भरोसेमंद किरदार निभाने पर बोलीं फरीदा, किन्नू मां के बारे में जितना जानो उतना कम होगा
इसके बाद में उन्होंने अपने इंस्टाग्राम स्टोरीज पर भी इवेंट का एक वीडियो पोस्ट किया और निक के लिए लिखा, “इंट्रो बेब निक जोनस के लिए धन्यवाद.” जोनास ब्रदर्स ने इस कार्यक्रम में अपने कई हिट गानों का प्रदर्शन किया. प्रियंका बाद में निक के साथ जुड़ गईं और मंच पर मारिया केरी की प्रस्तुति के दौरान उन्हें थिरकते और गाते हुए देखा गया. प्रियंका ने इस कार्यक्रम में यूनाइटेड स्टेट्स हाउस ऑफ रिप्रेजेंटेटिव्स की स्पीकर नैन्सी पेलोसी से भी मुलाकात की और तस्वीरों के लिए उनके साथ पोज देते हुए देखा गया.