Priyanka Chopra Golgappa Videos: बॉलीवुड एक्ट्रेस प्रियंका चोपड़ा (Priyanka Chopra) इन दिनों हर तरफ छाई हुई हैं. एक्ट्रेस के चर्चे बॉलीवुड तक ही नहीं, बल्कि हॉलीवुड तक होते हैं. हॉलीवुड की कुछ फिल्मों और वेब सीरीज में काम करके प्रियंका चोपड़ा वहां के लोगों की भी चहेती बन गई हैं.हाल ही में देसी गर्ल संयुक्त राष्ट्र महासभा में 2022 के ‘एसडीजी मोमेंट’ की एक बैठक में शामिल हुई थी. अब एक्ट्रेस ने अपने फेवरेट लोगों संग अपने रेस्टोरेंट सोना में खाने का लुत्फ उठाया और ऐसे में प्रियंका चोपड़ा का एक वीडियो इंटरनेट पर छाया हुआ है, जिसमें वे ब्लैक ड्रेस में बला की खूबसूरत दिख रही हैं.Also Read – बिंदास दिशा पाटनी का बोल्ड अंदाज देखकर क्लीन बोल्ड हुए लोग, Killer एक्सप्रेशन देखकर बहक रहे हैं
प्रियंका चोपड़ा शुक्रवार को न्यू यॉर्क स्थित खुद के रेस्टोरेंट पहुंची थीं, जहां से उनका एक वीडियो सामने आया है. इस वीडियो में उनके साथ नोबेल पुरस्कार विजेता मलाला यूसुफजई भी नजर आ रही हैं. वहीं पति निक जोनस भी प्रियंका के साथ देखे गए. प्रियंका चोपड़ा ने पति और दोस्तों के साथ रेस्टोरेंट में क्वालिटी टाइम स्पेंड किया. प्रियंका ने इस खास शाम के लिए ब्लैक कलर के बैकलेस ड्रेस को चुना था, जिसमें वे बेहद खूबसूरत दिख रही थीं. इस दौरान प्रियंका गोलगप्पों का भी लुत्फ उठाते नजर आयीं. प्रियंका का यह वीडियो इंस्टाग्राम पर काफी पसंद किया जा रहा है. Also Read – Video: सिंगर जावेद अली की आवाज में रिलीज हुआ फिल्म 'बाल नरेन' का गाना 'बेधड़क', इस दिन देख सकेंगे फिल्म
यहां पर देखें प्रियंका का गोलगप्पे वाला वीडियो
View this post on Instagram
Also Read – एक भरोसेमंद किरदार निभाने पर बोलीं फरीदा, किन्नू मां के बारे में जितना जानो उतना कम होगा
बता दें कि प्रियंका इन दिनों न्यूयॉर्क के दौरे पर हैं. इस हफ्ते के पहले दिन सोमवार को न्यूयॉर्क पहुंची प्रियंका ने Sustainable Development Goals (SDG) को लेकर यूएन की बैठक में हिस्सा लिया था. इसके बाद प्रियंका कुछ चुनिंदा रेस्टोरेंट में भी नजर आईं थी. इसके बाद गुरुवार को प्रियंका के अपनी नाइट आउट पर जाने का वीडियो सामने आया था. इसके साथ ही प्रियंका ने फोर्ब्स की Philanthropy Summit में भी हिस्सा लिया था.