19.6 C
New York
Sunday, June 4, 2023

प्रियंका चोपड़ा के नाक की हुई थी गलत ‘प्लास्टिक सर्जरी, कहा ‘मां डर गई थीं…लोगों ने मारे थे ताने’

Priyanka Chopra Nose Surgery: बॉलीवुड से लेकर हॉलीवुड तक अपने नाम का डंका बजाने वाली एक्ट्रेस प्रियंका चोपड़ा (Priyank Chopra) अपनी फिल्मों को लेकर चर्चा में बनी रहती हैं. उनके फैंस को उनका (Priyank Chopra) हर अंदाज पसंद आता है. एक्ट्रेस आए दिन किसी ना किसी बात को लेकर चर्चा में बनी रहती हैं. प्रियंका चोपड़ा ने हाल ही में अपनी जिंदगी की दास्तान बयान करती किताब लॉन्च की है, उनके संस्मरण ‘अनफिनिश्ड’ में प्रोफेशनल और पर्सनल लाइफ के कई किस्से बताए गए हैं। इसी किताब ने प्रियंका ने अपनी नाक की सर्जरी के बारे में भी खुलासा किया, ये सर्जरी को उन्होंने साल 2000 में करवाई थी, इस सर्जरी ने उनका पूरा लुक ही बदल कर रख दिया था और उन्हें देखकर उनकी मां तक डर गए थी. प्रियंका ने बताया कि इस कारण से उन्होंने कई फिल्में खो दी थीं और लोगों ने उन्हें ट्रोल भी किया थाAlso Read – बिंदास दिशा पाटनी का बोल्ड अंदाज देखकर क्लीन बोल्ड हुए लोग, Killer एक्सप्रेशन देखकर बहक रहे हैं

प्रियंका ने इस वजह से करवाई थी सर्जरी

प्रियंका ने बताया कि 2001 में उन्हें बहुत भयानक सिर सिर्द होता था और सांस लेने में भी परेशानी थी. अस्थमा की मरीज होने की वजह से वो इसे नजरअंदाज नहीं कर सकती थीं. प्रियंका ने डॉक्टर से बात की तो उन्हें बताया गया कि उनकी नेजल कैविटी से polyp को हटाना होगा, जिसके लिए सर्जरी करनी पड़ेगी. प्रियंका ने कहा- ‘polyp हटाने के दौरान डॉक्टर ने गलती से नाक के ब्रिज को ही शेव कर दिया और इसकी वजह से मेरी नाक का ब्रिज टूट गया’. Also Read – Video: सिंगर जावेद अली की आवाज में रिलीज हुआ फिल्म 'बाल नरेन' का गाना 'बेधड़क', इस दिन देख सकेंगे फिल्म

मेरी मां और मैं डर गई थी

प्रियंका ने आगे कहा ‘जब नाम से बैंडेज हटाने और नाक की हालत दिखाने की बात आई तो मैं और मेरी मां डरे हुए थे. मेरी असली नाक चली गई थी. मैं पहले की तरह नहीं थी, मैं पूरी तरह निराश और टूट गई थी. जब भी मैं शीशे में देखती तो एक अजनबी चेहरा मेरी तरफ देखता नजर आत थाा’. प्रियंका ने बताया कि उन्होंने इस हादसे की वजह से उन्हें अजय देवगन और दिलिप कुमार स्टारर फिल्म ‘असर’ से रिप्लेस कर दिया गया था, उन्हें कई आर्टिकल्स में ‘प्लास्टिक चोपड़ा’ भी कहा गया था, जिसकी वजह से उनके करियर पर बुरा असर पड़ा. Also Read – एक भरोसेमंद किरदार निभाने पर बोलीं फरीदा, किन्नू मां के बारे में जितना जानो उतना कम होगा

Related Articles

Stay Connected

1,520FansLike
4,561FollowersFollow
0FollowersFollow

Latest Articles