पंजाब पुलिस (Punjab Police) ने शुक्रवार को पाकिस्तान की खुफिया एजेंसी ISI समर्थित एक आतंकी मॉड्यूल का भंडाफोड़ कर इसके दो सदस्यों को गिरफ्तार किया है. पुलिस ने बताया कि कनाडा के गैंगस्टर लखबीर सिंह उर्फ लांडा और पाकिस्तान के गैंगस्टर हरविंदर सिंह रिंडा द्वारा संचालित ISI समर्थित एक आतंकी मॉड्यूल का भंडाफोड़ किया है. पुलिस ने एक बयान में कहा कि लखबीर सिंह को हरविंदर सिंह का करीबी माना जाता है, जिसने बब्बर खालसा इंटरनेशनल (BKI) के साथ हाथ मिलाया था. दोनों के ISI के साथ घनिष्ठ संबंध हैं.Also Read – क्या सच में 'नशे में धुत' होकर प्लेन में चढ़े थे पंजाब के CM भगवंत मान? जानें क्या बोले ज्योतिरादित्य सिंधिया
लखबीर सिंह ने मई में मोहाली में पंजाब पुलिस (Punjab Police) खुफिया मुख्यालय पर रॉकेट प्रोपेल्ड ग्रेनेड (आरपीजी) से हमले की साजिश रचने में अहम भूमिका निभाई थी और अमृतसर में सब इंस्पेक्टर दिलबाग सिंह की कार के नीचे एक आईईडी भी लगाया था. गिरफ्तार अपराधियों की पहचान जोगेवाल गांव के बलजीत सिंह मल्ही (25) और फिरोजपुर के बुह गुजरां गांव के गुरबख्श सिंह उर्फ गोरा संधू के रूप में हुई है. Also Read – मोहाली MMS कांड में खुलासा: एक और शख्स की तलाश कर रही है पुलिस, VIDEO के लिए युवती को करता था ब्लैकमेल
– Punjab Police India (@PunjabPoliceIndia) 23 Sep 2022
पंजाब के पुलिस महानिदेशक गौरव यादव ने कहा कि अतिरिक्त महानिरीक्षक (काउंटर इंटेलिजेंस), जालंधर, नवजोत सिंह महल के नेतृत्व में पुलिस की कई टीम ने दोनों को गिरफ्तार किया और गुरुबख्श सिंह के बयान पर उसके गांव से एक एके-56 राइफल के साथ दो मैगजीन, 90 कारतूस और दो गोली जब्त की.
(इनपुट: भाषा)