19.6 C
New York
Sunday, June 4, 2023

राहुल देव का खुलासा- मजबूरी के चलते किया था Bigg Boss, बेटे के लिए बना ली थी फिल्मों से दूरी

Rahul Dev In Bigg Boss: बॉलीवुड फिल्मों में 90 के दशक के मशहूर विलेन राहुल देव किसी परिचय के मोहदाज नहीं हैं. इन दिनों साउथ फिल्मों में एक्टिव राहुल देव (Rahul Dev) ने हाल ही में “बिग बॉस” (Bigg Boss) को लेकर बड़ा बयान दिया है. बिग बॉस के 10वें सीजन का हिस्सा राहुल देव भी थी. उन्होंने कहा कि इतने सालों तक फिल्मों में काम करने के बावजूद उन्हें काम के ऑफर्स की कमी के कारण रियलिटी शो ‘बिग बॉस 10’ में भाग लेना पड़ा. उन्होंने कहा कि वह साढ़े चार साल के लिए बड़े पर्दे से दूर थे जो एक ‘लंबा समय’ है.Also Read – बिंदास दिशा पाटनी का बोल्ड अंदाज देखकर क्लीन बोल्ड हुए लोग, Killer एक्सप्रेशन देखकर बहक रहे हैं

पत्नी के निधन के बाद बढ़ी मुश्किलें

बता दें कि राहुल की पत्नी रीना देव का 2009 में कैंसर से लड़ाई के बाद निधन हो गया था. वे लगभग 18 वर्षों से एक साथ थे, और उनकी शादी को 11 साल ही हुए थे. राहुल ने अपने बेटे की परवरिश के लिए फिल्मों से ब्रेक लिया था. उन्होंने हाल ही में कहा था कि उनके बेटे के पढ़ाई के लिए विदेश जाने के बाद, उन्हें इंडस्ट्री में वापस आने के लिए कई चुनौतियों का सामना करना पड़ा. Also Read – Video: सिंगर जावेद अली की आवाज में रिलीज हुआ फिल्म 'बाल नरेन' का गाना 'बेधड़क', इस दिन देख सकेंगे फिल्म

कई बिजनेस हुए फेल

राहुल ने बताया, ‘मैंने फिटनेस ब्रांड शुरू किया, यह मेरे लिए कारगर नहीं रहा. यह मेरा दूसरा स्टार्टअप था. मेरे बेटे के पढ़ाई के लिए इंग्लैंड जाने के बाद, मैंने फैसला किया कि अब मैं मुंबई वापस जा सकता हूं और अपने अभिनय करियर पर काम कर सकता हूं. और फिर आप सोचिए इतना काम करने के बाद भी मुझे’बिग बॉस’ करना पड़ा. मैं बिग बॉस 10 में कंटेस्टेंट था क्योंकि मेरे लिए बस कोई काम नहीं था. मैं इसके लिए किसी को दोष नहीं दूंगा, क्योंकि हमारी लाइन में बाजार बहुत तेजी से बदलते हैं. साढ़े चार साल एक लंबा समय होता है. Also Read – एक भरोसेमंद किरदार निभाने पर बोलीं फरीदा, किन्नू मां के बारे में जितना जानो उतना कम होगा

Related Articles

Stay Connected

1,520FansLike
4,561FollowersFollow
0FollowersFollow

Latest Articles