15.7 C
New York
Friday, June 9, 2023

कांग्रेस अध्यक्ष पद पर अशोक गहलोत की दावेदारी को लेकर खत्म हुआ कंफ्यूजन, खुद किया चुनाव लड़ने का ऐलान

Ashok Gehlot confirmed his candidature Congress president election: कांग्रेस अध्यक्ष को लेकर अशोक गहलोत की दावेदारी को लेकर आखिकार कंफ्यूजन खत्म हो गया. राजस्थान के मुख्यमंत्री ने खुद स्पष्ट कर दिया वह पार्टी का चुनाव लड़ेंगे. उनके इस ऐलान के बाद मुख्यमंत्री अशोक गहलोत (Ashok Gehlot) और कांग्रेस सांसद शशि थरूर (Shashi Tharoor) के बीच सीधी टक्कर मानी जा रही है. चुनाव लड़ने की चर्चा करते हुए अशोक गहलोत ने कहा कि उन्हें इस बारे में राहुल गांधी से कई बार बातचीत की थी. उन्होंने बताया कि राहुल गांधी का कहना है कि हमने फैसला कर लिया कि इस बार कोई गांधी परिवार का व्यक्ति उम्मीदवार नहीं बनेगा.Also Read – सूफी धर्म गुरु बोले- राहुल गांधी की भारत जोड़ों यात्रा में मुसलमानों का जाना हराम, BJP को लेकर कही ये बात

उन्होंने आगे कहा कि ये तय है कि मैं चुनाव लड़ूंगा (कांग्रेस अध्यक्ष पद के लिए), जो हालात देश के हैं उसके लिए प्रतिपक्ष का मज़बूत होना बहुत जरूरी है और उसके लिए हम कोई कसर नहीं छोड़ेंगे. तारीख पर चर्चा करते हुए उन्होंने कहा कि तारीख तो मैं अभी जाकर पक्की करूंगा. बता दें कि यह पहली बार है जब अशोक गहलोत (Ashok Gehlot News) ने कांग्रेस अध्यक्ष पद का चुनाव लड़ने की बात की पुष्टि की है. गहलोत ने हालांकि स्पष्ट किया है कि वह कभी भी राजस्थान से दूर नहीं रहेंगे और राज्य के लिए काम करते रहेंगे. Also Read – Congress President Election: चुनाव नहीं चाहते थे मल्लिकार्जुन खड़गे, 'छोटे भाई' शशि थरूर को दी थी ये राय; बताई पूरी बात

इससे पहले अशोक गहलोत ने एक दिन पहले संकेत दिये थे कि वह राजस्थान के मुख्यमंत्री (Rajasthan CM News) और अध्यक्ष दोनों पदों पर बने रह सकते हैं. हालांकि इसके बाद राहुल गांधी (Rahul Gandhi) ने गुरुवार को कांग्रेस में ‘वन मैन, वन पोस्ट’ का समर्थन किया. मालूम हो कि कांग्रेस अध्यक्ष पद के चुनाव के लिए अधिसूचना जारी होने के बीच राहुल गांधी ने कहा कि उन्हें इस साल की शुरुआत में राजस्थान के उदयपुर में हुए चितंन शिविर में लिये गये ‘एक व्यक्ति, एक पद’ समेत सभी फैसलों का अनुसरण किये जाने की उम्मीद है. Also Read – मल्लिकार्जुन खड़गे बोले- कार्यकर्ता के रूप में चुनाव लड़ रहा हूं, गांधी फैमिली से विमर्श कर अच्छी चीजों पर अमल करूंगा

कब होगा चुनाव

कांग्रेस अध्यक्ष पद के चुनाव के लिए अधिसूचना कल (22 सितंबर) को जारी की गई थी. नामांकन पत्र दाखिल करने की प्रक्रिया 24 से 30 सितंबर तक चलेगी. नामांकन पत्र वापस लेने की अंतिम तिथि आठ अक्टूबर है. एक से अधिक उम्मीदवार होने पर 17 अक्टूबर को मतदान होगा और नतीजे 19 अक्टूबर को घोषित किये जाएंगे.

Related Articles

Stay Connected

1,520FansLike
4,561FollowersFollow
0FollowersFollow

Latest Articles