Rajasthan CM News: राजस्थान का मुख्यमंत्री बनाए जाने की अटकलों के बीच सचिन पायलट (Sachin Pilot) ने शुक्रवार को विधानसभा अध्यक्ष सीपी जोशी (CP Joshi) से मुलाकात की. बता दें कि मुख्यमंत्री अशोक गहलोत द्वारा कांग्रेस अध्यक्ष पद के लिए चुनाव लड़ने की घोषणा के बाद से ही राज्य में सरगर्मियां तेज हो गई हैं. पायलट शुक्रवार दोपहर जयपुर लौटे. पायलट विधानसभा में अध्यक्ष जोशी से उनके कक्ष में मिले. उस समय कई और वरिष्ठ विधायक भी वहां मौजूद थे.Also Read – BJP का मुकाबला करने के लिए नई कल्पना वाली कांग्रेस की जरूरत, हमारे बीच मतभेद नहीं: शशि थरूर
पार्टी सूत्रों के अनुसार पायलट मुख्यमंत्री पद की दौड़ में सबसे आगे हैं, हालांकि विधानसभा अध्यक्ष जोशी के नाम की भी चर्चा है. कांग्रेस के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष सीपी जोशी 2008 में मुख्यमंत्री पद की दौड़ में थे, लेकिन तब वह विधानसभा चुनाव एक वोट से हार गए थे. अशोक गहलोत द्वारा कांग्रेस अध्यक्ष पद के लिए पर्चा भरने की औपचारिक घोषणा के बाद जयपुर में राजनीतिक सुगबुगाहट अचानक तेज हो गई जहां विधानसभा का सत्र आयोजित किया जा रहा है. Also Read – पंजाब में भगवंत मान सरकार ने विश्वास मत जीता, AAP ने बीजेपी के 'ऑपरेशन लोटस' पर साधा निशाना
तीन दिन बाहर रहकर गहलोत शुक्रवार शाम कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष गोविंद सिंह डोटासरा के साथ जयपुर लौटे. वे हवाई अड्डे से सीधे मुख्यमंत्री आवास चले गए. खाद्य मंत्री प्रताप सिंह खाचरियावास ने कहा कि अगर मुख्यमंत्री गहलोत कांग्रेस अध्यक्ष पद के लिए पर्चा दाखिल करेंगे तो राजस्थान के तमाम विधायक उनके समर्थन में वहां जाएंगे क्योंकि वह मुख्यमंत्री और विधायक दल के नेता हैं. उप मुख्य सचेतक महेंद्र चौधरी ने कहा कि आलाकमान ने जो फैसला किया है हम उसका स्वागत करते हैं. उन्होंने कहा, ‘गहलोत जब नामांकन करेंगे, अगर उस वक्त विधायकों को दिल्ली जाने के लिए कहा जाएगा तो हम दिल्ली जांएगे.’ Also Read – सूफी धर्म गुरु बोले- राहुल गांधी की भारत जोड़ों यात्रा में मुसलमानों का जाना हराम, BJP को लेकर कही ये बात
कांग्रेस अध्यक्ष पद के चुनाव के लिए घोषित कार्यक्रम के अनुसार, अधिसूचना 22 सितंबर को जारी हुई है, नामांकन दाखिल करने की प्रक्रिया 24 से 30 सितंबर तक चलेगी. नामांकन वापस लेने की अंतिम तिथि आठ अक्टूबर है. आवश्यक होने पर 17 अक्टूबर को मतदान होगा और नतीजे 19 अक्टूबर को घोषित किये जाएंगे.
(इनपुट: भाषा)