Ranbir Kapoor & Alia Bhatt new home video: आलिया और रणबीर अपने कृष्णा राज बंगले के निर्माण की प्रगति पर कड़ी नजर रख रहे हैं. दोनों एकसाथ निर्माण कार्य देखते हुए नजर आए. रास्ते में एक बच्चे के साथ, आलिया भट्ट और रणबीर कपूर को सजावट से लेकर बालकनी की रेलिंग तक ,सब कुछ का निरीक्षण करते हुए देखा गया. स्टार कपल को आलीशान बहुमंजिला अपार्टमेंट की बालकनी पर स्पॉट किया. आलिया प्रेग्नन्ट हैं और माँ बनने जा रही हैं, ऐसे अपने फ्यूचर सिक्युर करते हुए दोनों अपने सपनों का आशियाना बनवा रहे हैं.Also Read – आलिया भट्ट ने करवाया ग्लैमरस मैटरनिटी फोटोशूट, अवार्ड मिलते ही बेबी ने पेट में मारी किक
Written by- Ananya Also Read – Adipurush Teaser Launch: क्या रामायण की कहानी है आदिपुरूष? राम के अवतार में दिखे प्रभास, रावण के रूप में कहर ढा रहे हैं सैफ | Watch Video
Also Read – कंगना रनौत ने चुनाव लड़ने के सवाल का दिया ये जवाब, मुझे राजनीति में रुचि है….