अगर आपके इलाके में बार बार बिजली जाने की समस्या रहती है तो आपके लिये यह अच्छी खबर है. ऑनलाइन शॉपिंग प्लैटफॉर्म पर Rechargeable LED Bulb मिल रहा है, जो बिजली जाने के बाद भी जलता है. जी हां, आपने बिलकुल सही सुना. यह बल्ब बिजली जाने के बाद भी जलता है. इस बल्ब में इनवर्टर लगा है, जो बिजली की मौजूदगी में खुद को चार्ज कर लेता है और जब लाइट नहीं रहती, तो यह अपने बैकअप से जलता है. Also Read – Top News of the Day: मुलायम की हालत नाजुक, कोहली टीम से क्यों हुए बाहर, क्या कंगना रनौत चुनाव लड़ेंगीं? बड़ी ख़बरें
इसे सामान्य बल्ब की तरह ही इस्तेमाल किया जाता है. बिजली रहने पर यह बिजली द्वारा चलेगा और बिजली नहीं रहने पर अपनी चार्ज हुई बैटरी की मदद से चलेगा. बहुत सी कंपनियां जैसे कि विप्रो, हैवल्स, फिलिप्स कई सारी कंपनियां ये बल्ब बना रही हैं और ऑनलाइन अमेजन, फ्लिपकार्ट, जियो मार्ट आदि पर यह उपलब्ध है. Also Read – Samsung ले आया कियाफती Galaxy A04s सीरीज, कीमत और फीचर चेक करें
अफॉर्डेबल कीमत पर है उपलब्ध :
ई-कॉमर्स प्लेटफॉर्म्स से आप Rechargeable LED Bulb खरीद सकते हैं. 9 Watts की क्षमता वाले रिचार्जेबल एलईडी बल्ब को आप 300 से 350 रुपये के बीच खरीद सकते हैं. Also Read – ट्विटर ने 57,000 भारतीय खातों पर प्रतिबंध लगाया, जानिए क्यों