Deshhit: उत्तराखंड वनंत्रा रिजार्ट में रिसेप्शनिस्ट का काम करने वाली अंकिता की हत्या पर हैरान कर देने वाली खबर सामने आ रही है. बीते 18 सिंतबर को अंकिता संदिग्ध परिस्थितियों में गायब हो गई थी. जिसके बाद रिजॉर्ट के मालिक ने युवती के लापता होने की रिपोर्ट दर्ज कराई थी. एएसपी कोटद्वार शेखर सुयाल ने आज बताया कि तीनों आरोपियों ने अंकिता को चीला शक्ति नहर में धक्का देने की बात कबूली है. उत्तराखंड पुलिस ने अब अंकिता हत्याकांड में रिज़ॉर्ट के मालिक समेत 3 लोगों को गिरफ्तार कर लिया है. हत्या में शामिल मुख्य आरोपित पुलकित हरिद्वार के बीजेपी नेता विनोद आर्य का बेटा है. बीती शाम को पुलकित भी लक्ष्मण झूला थाने में पहुंचा था.