Heavy Rain in UP: उत्तर प्रदेश में पिछले कई दिनों से लगातार हो रही भारी बारिश से कई जिलों में नदियां उफान पर हैं. मूसलाधार बारिश से जनजीवन अस्त-व्यस्त हो गया है. कई इलाकों में बाढ़ जैसे हालात भी बन गए हैं. बिजनौर और हमीरपुर समेत कई जिलों में नदी-नाले उफान पर हैं. कई जगहों पर घरों के गिरने की भी सूचना है. मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ आज अयोध्या के बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों का हवाई दौरा करेंगे. प्रदेश के विभिन्न जिलों में वर्षाजनित हादसों में कम से कम 11 लोगों की मौत हो गयी. इटावा के जिलाधिकारी अवनीश कुमार राय ने बताया कि सिविल लाइंस थाना क्षेत्र के चंद्र पुरा गांव में 21/22 सितंबर की रात को लगातार बारिश के बीच एक मकान की दीवार ढह जाने से मलबे में दबकर एक ही परिवार के चार लोगों की मौत हो गई जबकि इस घटना में दो लोग अस्पताल में भर्ती हैं. वहीं, अलीगढ़ में बारिश के चलते देर रात एक मकान भरभरा कर गिर गया.मकान में सो रहे 9 लोग दब गए. स्थानीय लोगों व पुलिस ने रेस्क्यू ऑपरेशन चलाकर सभी को बाहर निकाला.हादसे में एक ही परिवार के आधा दर्जन लोग घायल हैं.Also Read – पंजाब और हरियाणा के कई इलाकों में 24 घंटे में हुई भारी बारिश, सड़कों पर दिखे ऐसे नजारे
वहीं, हमीरपुर में भारी बारिश से इलाकों में बाढ़ जैसे हालात बन गए हैं. कुंडौरा गांव के पास जंगलों में बनी बंधी फटने से गांव में पानी ही पानी नजर आ रहा है. पानी के तेज बहाव में करीब 40-50 घर बह गए. पानी के सैलाब में फंसे लोगों ने भाग कर अपनी जान बचाई है तो वहीं कई जानवर तेज बहाव में बह गए. एनडीआरएफ की टीम ने पानी के सैलाब में फंसे लोगों को रेस्क्यू कर घरों से बाहर निकाला. लगभग 50 घर मलबे में तब्दील हो गए हैं. यहां रहने वाले लोगों के पास एक जोड़ी कपड़े के सिवा और कुछ नहीं बचा है. Also Read – यूपी में बारिश का कहर, 10 लोगों की मौत, इनमें चार भाई-बहन भी शामिल, कई घायल
गांव के लोगों का कहना है कि ढाई सौ से 300 लोग बेघर हुए हैं. ग्राम प्रधान और समाजसेवी गांव की प्रभावित क्षेत्र के लोगों को राहत सामग्री और खाने पीने की व्यवस्था करा रहे हैं. बता दें कि हमीरपुर समेत यूपी के कई जिलों में पिछले दो दिनों से तेज बारिश हो रही है. कुंडौरा गांव समेत शहर मुख्यालय, हाईवे और खेत पानी से लबालब हैं. Also Read – अगले दो दिन में मॉनसून के लौटने की प्रक्रिया होगी शुरू, यूपी-बिहार में हुई कम बारिश
(इनपुट- रवींद्र)