स्विस दिग्गज रोजर फेडरर (Roger Federer) ने शुक्रवार को अपने दोस्त और चिर प्रतिद्वंद्वी राफेल नडाल (Rafael Nadal) के साथ लेवर कप 2022 में अमेरिका के जैक सॉक (Jack Sock) और फैंसिस टियाफो (Frances Tiafoe) के खिलाफ डबल्स मैच में हार के बाद टेनिस को अलविदा कहा. फेडरर-नडाल की जोड़ी टीम वर्ल्ड के खिलाफ मैच में 4-6, 7-6(2), 11-9 से हार गई, जिसके बाद लेवर कप में यूरोप और वर्ल्ड टीमें 2-2 की बराबरी पर आ चुकी हैं.Also Read – पाबलो एंडुजार को हराकर तेल अवीव के क्वार्टरफाइनल में पहुंचे नोवाक जोकोविच
मैच की शुरुआत फेडरर और नडाल ने शानदार तरीके से की और दर्शकों की ओर से भी उन्हें पूरा समर्थन मिला, तीसरे सेट के दौरान फेडरर ने नेट और पोल के बीच से फोरहैंड शॉट खेलकर सभी को चौंका दिया. हालांकि वो प्वाइंट विपक्षी टीम को मिला. Also Read – राफेल नडाल, कार्लोस अल्काराज के बाद कैस्पर रूड ने एटीपी फाइनल के लिए क्वालिफाई किया
पहले सेट में 6-4 से जीत हासिल करने के बाद नडाल और फेडरर को सॉक और टियाफो की जोड़ी से कड़ी चुनौती मिली. अमेरिकी खिलाड़ियों ने दूसरे सेट में जबरदस्त वापसी की और सेट टाय कराने में कामयाब रहे. आखिर में दूसरा सेट 7-6 से टीम वर्ल्ड के नाम रहा. Also Read – रोजर फेडरर के बाद रिटायरमेंट लेने के सवाल पर बोले जोकोविच- मैं अब भी ऊंचे स्तर की टेनिस खेलना चाहता हूं
आखिरी सेट में भी दोनों टीमों के बीच कड़ी प्रतियोगिता जारी रही लेकिन टीम वर्ल्स 11-9 से तीसरा सेट अपने नाम करने में कामयाब रही और इसी के साथ उनके खाते में 1 और अंक आया.
दो घंटे 16 मिनट चले मैच के दौरान फेडरर जोश में दिखे. मैच के बाद उन्होंने कहा, “हम इससे उबर पाएंगे, क्या हम? हां?. मैं खुश हूं, मैं दुखी नहीं हूं. यहां आकर अच्छा लग रहा है और मैं एक बार फिर अपने जूतों के फीतें बांधने का मजा ले रहा हूं. सब कुछ आखिरी बार है. मैच शानदार था, मैं इससे ज्यादा खुश नहीं हो सकता, ये बेहतरीन था.”
फेडरर ने आगे कहा, “राफा के साथ एक ही टीम में खेलना, सभी साथियों का यहां होना, सब दिग्गज- रॉकेट, एडबर्ग, स्टीफेन…शुक्रिया.”