21.2 C
New York
Friday, September 22, 2023

RSS ने देश में बेरोजगारी और गरीबी पर उठाया सवाल, कांग्रेस ने कहा- ये ‘भारत जोड़ो यात्रा’ का असर

नई दिल्ली: आरएसएस (RSS) ने देश में बेरोजगारी और गरीबी पर सवाल उठाया है. आरएसएस ने देश के लोगों के बीच बढ़ती आय की समानता पर भी चिंता व्यक्त की. एक दिन पहले राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के सरकार्यवाह दत्तात्रेय होसबाले ने कहा था कि गरीबी देश के सामने एक राक्षस जैसी चुनौती के रूप में सामने आ रही है. आरएसएस ने और भी कई सवाल उठाए हैं. सरकार की आर्थिक नीतियों को लेकर उठाये गए सवालों को लेकर कांग्रेस ने प्रतिक्रिया दी है. कांग्रेस (Congress) ने कहा कि उसकी ‘भारत जोड़ो यात्रा’ का असर है कि राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के सरकार्यवाह दत्तात्रेय होसबाले ने बेरोजगारी और आय में बढ़ती असमानता पर चिंता व्यक्त की है.Also Read – सांसद मनोज झा को पाकिस्तान जाने के लिए केंद्र ने नहीं परमीशन, एक कार्यक्रम में लेना था हिस्सा

कांग्रेस पार्टी के महासचिव जयराम रमेश ने ट्वीट किया, ‘‘भारत जोड़ो यात्रा का असर देखिए. जो देश को तोड़ते हैं और समाज में ज़हर फैलाते हैं, वो आज अपनी पहुंच बढ़ाने के लिए ग़रीबी, बेरोज़गारी और असमानता का मुद्दा उठा रहे हैं.’’ कांग्रेस के वरिष्ठ नेता दिग्विजय सिंह ने कहा, ‘‘राहुल जी के नेतृत्व में भारत जोड़ो यात्रा का क्या असर हुआ? रामदेव नेहरू गांधी परिवार की प्रशंसा करने लगे. मोहन भागवत जी मस्जिद-मदरसा जाने लगे. आरएसएस के महासचिव होसबाले जी को भी देश में बढ़ती ग़रीबी, अमीर-गरीब के बीच बढ़ती हुई खाई और बेरोज़गारी की चिंता सताने लगी.’’ Also Read – केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह Jammu & Kashmir के तीन दिन के दौरे पर, देर शाम पहुंचे जम्मू

उन्होंने दावा किया, ‘‘अभी ‘भारत जोड़ो यात्रा’ को एक महीना भी नहीं हुआ और भाजपा-संघ परिवार को देश में महंगाई, ग़रीबी और बेरोज़गारी की चिंता सताने लगी.’’ कांग्रेस के मीडिया एवं प्रचार प्रमुख पवन खेड़ा ने तंज कसते हुए ट्वीट किया, ‘‘सुना है चिंता के बादल नागपुर पर छाने लगे हैं. अब तो होसबाले जी को भी बेरोज़गार नज़र आने लगे हैं.’’ Also Read – किसानों का 26 नवंबर को देशव्यापी प्रदर्शन, राकेश टिकैत बोले- केंद्रीय मंत्री की बर्खास्त कराकर रहेंगे

Related Articles

Stay Connected

1,520FansLike
4,561FollowersFollow
0FollowersFollow

Latest Articles