डॉलर के मुकाबले रुपये ने लो लेवर पर आज नया रिकॉर्ड बना ड़ाला, अपने निचले स्तर पर पहुंचते हुए एक डॉलर की कीमत 81 रुपये 18 पैसे तक पहुंच गई. कल भी रुपया 83 पैसे टूटकर 80.79 के सर्वकालिक निचले स्तर पर बंद हुआ था. इस गिरावट पर कांग्रेस ने पीएम मोदी का पुराना वीडियो साझा किया है, जहां उन्होंने इस गिरावट के लिए तत्कालिक सरकार की भ्रष्ट नीतियों को जिम्मेदार ठहराया था. हालांकि इस वीडियो की स्पष्ट तारीख की जानकारी नहीं है लेकिन यह वीडियो साल 2014 के लोकसभा चुनाव से पहले का है, जब उन्हें भारतीय जनता पार्टी का प्रधानमंत्री उम्मीदवार घोषित किया गया था.Also Read – Dollar Vs Rupee : अमेरिकी डॉलर के मुकाबले 82 के करीब पहुंचा रुपया, बनाया ऑल टाइम निचला लेवल
रुपए में गिरावट जारी… 1 डॉलर = 81.18 रुपया
आप मोदी जी को सुनिए 👇 pic.twitter.com/j3AHKtr2N8
— Congress (@INCIndia) September 23, 2022
Also Read – डॉलर के मुकाबले रुपए की कीमत में गिरावट के सवाल पर वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने दिया ये जवाब
रुपया फिसला
अमेरिकी डॉलर में मजबूती के बीच निवेशक जोखिम उठाने से बच रहे हैं जिसके चलते आज शुरुआती कारोबार में रुपया 44 पैसे की गिरावट के साथ पहली बार अमेरिकी डॉलर के मुकाबले 81 के स्तर को पार कर गया. विदेशी मुद्रा कारोबारियों ने कहा कि मुद्रास्फीति को काबू में करने के लिए अमेरिका के केंद्रीय बैंक फेडरल रिजर्व और बैंक ऑफ इंग्लैंड के दरों में बढ़ोतरी करने और यूक्रेन में भूराजनीतिक तनाव बढ़ने की वजह से निवेशक जोखिम उठाने से बच रहे हैं. इसके अलावा विदेशी बाजारों में अमेरिकी मुद्रा की मजबूती, घरेलू शेयर बाजार में गिरावट भी रुपये को प्रभावित कर रहे हैं. Also Read – Dollar Vs Rupee : शुरुआती कारोबार में अमेरिकी डॉलर के मुकाबले रुपया 10 पैसे टूटा