Russia-Ukraine Conflict: रूस और यूक्रेन के बीच पिछले 61 दिनों से युद्ध जारी है. इस महायुद्ध में रूस ने यूक्रेन को बुरे तरीके से तबाह कर दिया है.आज भी यूक्रेनी शहरों पर रूस का कहर जारी है. पहले ही रूस ने यूक्रेन के कीव, चेर्निहाइव सहित कई शहरों में हवाई हमले की चेतावनी दी थी. आज खारकीव में रूसी हवाई हमले में 2 नागरिकों की मौत हो गई जबकि 14 जख्मी हो गए हैं. वहीं ओडेसा में हुए रूसी मिसाइल अटैक में 10 लोग जख्मी हो गए हैं. उधर, यूक्रेन के पोल्टावा के कई अहम ठिकानों को रूसी सैनिकों ने निशाना बनाया है. कीव में अमेरिकी विदेश मंत्री से राष्ट्रपति जेलेंस्की की मुलाकात हुई है.Also Read – रूसी सेना ने राष्ट्रपति जेलेंस्की के गृहनगर में हमले तेज किए, यूक्रेन कर रहा जवाबी कार्रवाई
जेलेंस्की ने अमेरिकी विदेश मंत्री-रक्षा सचिव से की मुलाकात
यूक्रेन के राष्ट्रपति वलोडिमिर ज़ेलेंस्की ने कीव में अमेरिकी विदेश मंत्री एंटनी ब्लिंकन और रक्षा सचिव लॉयड ऑस्टिन से मुलाकात की. फरवरी के अंत में रूसी आक्रमण शुरू होने के बाद पहली बार इस तरह के उच्च-स्तरीय अमेरिकी अधिकारियों ने यूक्रेन की यात्रा की है. अमेरिका चाहता है कि रूस की सैन्य क्षमता कमजोर हो ताकि वह एक और आक्रमण नहीं कर सके, अमेरिकी रक्षा सचिव लॉयड ऑस्टिन ने कीव का दौरा करने के बाद कहा. “हम रूस को इस हद तक कमजोर देखना चाहते हैं कि वह उस तरह की चीजें नहीं कर सकता जो उसने यूक्रेन पर हमला करने में की है” Also Read – पुतिन ने यूक्रेन के चार इलाकों का विलय किया, समझें- कैसे रूस की पकड़ हो सकती है कमजोर
यूक्रेन की सीमा के पास रूसी ईंधन डिपो में लगी भीषण आग, आग की तेज लपटें दिखाई दे रही हैं. Also Read – Deshhit: Ukraine से युद्ध के बीच Russia ने बदल दिया भूगोल, देखता रह गया America, लगाया ये कड़ा प्रतिबंध | Watch Video
खार्किव में मेट्रो में रहने को मजबूर हैं लोग, देखें वीडियो
यूक्रेन के शहर खार्किव का एक वीडियो सामने आया है जिसमें देखा जा सकता है कि कैसे शहर के कुछ लोग मेट्रो में शरण लिए हुए हैं और रूसी सैनिकों की लगातार हो रही बमबारी से दूर परिवार को बचाने का प्रयास कर रहे हैं. इस वीडियो में लोग बता रहे हैं कि जब से रूसी सेना ने आक्रमण की शुरुआत की है और शहर को कब्जे में करने का प्रयास किया, खार्किव में दिन-रात हमले हो रहे हैं. इस लड़ाई ने परिवारों को मेट्रो में भूमिगत रहने को मजबूर कर दिया है.
VIDEO: In Kharkiv’s metro, families carve out a life away from the bombs.
Kharkiv has been pummelled by strikes day and night since Russian forces attempted to seize it at the start of the invasion. The bitter fighting has forced families to live underground in the metro pic.twitter.com/U3pOTxncyH
— AFP News Agency (@AFP) April 25, 2022
वहीं, रूस की सेना ने कहा है कि उसने विस्फोटक सामग्री बनाने वाली यूक्रेन की एक फैक्टरी, कई तोपखानों और सैकड़ों अन्य ठिकानों को निशाना बनाया है. रूसी रक्षा मंत्रालय के प्रवक्ता मेजर जनरल इगोर कोनाशेनकोव ने रविवार को कहा कि सेना ने मध्य यूक्रेन में नीप्रो क्षेत्र में पावलोहराद के पास विस्फोटक सामग्री बनाने वाली एक फैक्टरी को नष्ट करने के लिए मिसाइल से हमला किया.
कोनाशेनकोव ने कहा कि रूसी सेना ने खारकीव क्षेत्र के बरविंकोव, नोवा दिमित्रिवका, इवानिवका, हुसारिवका और वेल्यका कोमिशुवाखा में कई तोपखानों पर हमले किए. उन्होंने कहा कि रूसी तोपों ने रात भर में 423 यूक्रेनी ठिकानों को निशाना बनाया और रूसी युद्धक विमानों ने 26 यूक्रेनी सैन्य ठिकानों को नष्ट कर दिया.