Samudrik Shastra About Men: सामुद्रिक शास्त्र एक ऐसा लोकप्रिय शास्त्र है जो कि मनुष्य के शरीर की बनावट व लक्षणों को देखकर उसके भविष्य के बारे में जानकारी देता है. सामुद्रिक शास्त्र के (Samudrik Shastra in Hindi) मुताबिक पुरुषों के शरीर पर मौजूद कुछ चिन्ह उनके भविष्य व व्यवहार का खुलासा करते हैं. साथ ही चिन्हों की मदद से पुरुष के आर्थिक जीवन के बारे में भी चता चल जाता है. आइए जानतें हैं पुरुषों के शरीर पर मौजूद (Astrology Tips) ऐसे चिन्ह जो कि बताते है कि वह पुरुष धनवान है.Also Read – वास्तु टिप्स: घर में इन 5 चीजों को रखने से आती है कंगाली, बिना देर किए आज ही निकाल दें बाहर
चिन्ह व तिल
सामुद्रिक शास्त्र के अनुसार जिस व्यक्ति के हाथ में ध्वज या मकर (Mole Importance) जैसे चिन्ह होते हैं वे धनी होते हैं. इसके अलावा अगर किसी पुरुष की हथेली पर तिल मौजूद है तो इसका मतलब है कि वह पुरुष बहुत धनवान है और उसे समाज में हमेशा मान-सम्मान प्राप्त होगा. Also Read – रोटी का उपाय: पैसों से जुड़ी सारी टेंशन खत्म करेगा रोटी का यह अचूक टोटका, बदल जाएगी जिंदगी
स्पष्ट रेखाएं
अगर किसी पुरुष के हाथ ही रेखाएं गहरी या स्पष्ट हैं तो उसे जीवन में कभी धन की कमी नहीं होती. ऐसे पुरुष जीवन में धन-धान्य से सराबोर होते हैं और इनमें धन अर्जित करने की कला होती हैं. Also Read – आज का पंचांग, 2 October 2022: आज है सप्तमी तिथि, इस शुभ मुहूर्त में करें मां दुर्गा का पूजन, पढ़ें पूरा पंचांग
हाथ में चक्र
सामुद्रिक शास्त्र के अनुसार जिस व्यक्ति के हाथ में चक्र का निशान बनता है उन्हें किसी बड़े पद पर बैठने का मौका मिलता है. ऐसे पुरुष धन और किस्मत दोनों के मामले में काफी भाग्यशाली होते हैं.
हाथ के अंगूठे पर निशान
जिस व्यक्ति के हाथ के अंगूठे पर यव का चिन्ह बना होता है वह काफी धनवान होते हैं और अपार धन-सम्पत्ति के मालिक होते हैं. इस तरह के लोग जीवन में कभी धन की कमी नहीं होते और लोग ऐशो आराम की जिंदगी जीते हैं.
डिस्क्लेमर: यहां दी गई सभी जानकारियां सामाजिक और धार्मिक आस्थाओं पर आधारित हैं. India.Com इसकी पुष्टि नहीं करता. इसके लिए किसी एक्सपर्ट की सलाह अवश्य लें.