Sanp Aur kekre Ki Ladai: सोशल मीडिया में जरा भी एक्टिव रहते हैं तो ऐसे वीडियो पर निगाह जरूर गई होगी जिन्होंने दिमाग हिलाकर रख दिया. इनमें कुछ तो खूब हैरानी भरे होते हैं जिनकी सच्चाई पर यकीन करना तक मुश्किल होता है. अभी सांप और केकड़े से जुड़ा एक ऐसा ही वीडियो सामने आया है. इसमें दोनों के बीच ऐसी खतरनाक लड़ाई हुई कि विश्वास करना तक मुश्किल होगा. हैरान करने वाला ये वीडियो अभी तक लाखों बार देखा जा चुका है और नेटिजन ने भी इसपर खूब प्रतिक्रिया दी.Also Read – बिंदास दिशा पाटनी का बोल्ड अंदाज देखकर क्लीन बोल्ड हुए लोग, Killer एक्सप्रेशन देखकर बहक रहे हैं
जब सांप और केकड़े में हुई खतरनाक लड़ाई
करीब तीन मिनट के वीडियो में देख सकते हैं कि बिल में पानी में बह रहा है. इसमें सांप भी नजर आ रहा है. फ्रेम में ये दृश्य खूब डरावना लगता है कि मगर तभी ऐसा कुछ स्क्रीन पर दिखाई दिया कि नजर नहीं हटती. दरअसल सांप बिल में ही था कि तभी केकड़ा कहीं से बाहर निकल आया. Also Read – Cobra Aur Billi Ki Ladai: कोबरा और बिल्ली में हुई इतनी खतरनाक लड़ाई, जिसने देखा दिमाग ही चकरा गया | देखें ये Video
इधर सांप को देखते ही केकड़ा तुरंत हमलावर हो गया और अपने पिनसर से उसे काबू में करना शुरू कर दिया. हैरानी की बात है कि थोड़ी देर में केकड़े ने खतरनाक सांप को हरा दिया और उसे दबोचकर चलता बना. आखिर में जो कुछ हुआ सबसे ज्यादा देखने लायक है. Also Read – Funny Video: 'जिंदगीभर पढ़ाई करते-करते बुड्ढा हो जाऊंगा मैं', मम्मी से लड़ते हुए क्यूट बच्चे का वीडियो Viral
यहां देखें सांप और केकड़े की लड़ाई का वीडियो
सांप और केकड़े की लड़ाई से जुड़ा ये वीडियो अभी तक हजारों लाखों बार देखा जा चुका है. इसे यूट्यूब पर naturelust rushee नाम के चैनल पर भी अपलोड किया गया है.