Cobra Aur Billi Ki Ladai: सांप और बिल्ली की लड़ाई से जुड़ा एक वीडियो सोशल मीडिया में छाया हुआ है. इसमें बिल्ली आराम से घर में बैठी है कि तभी खतरनाक किंग कोबरा उसके सामने पड़ गया. फन फैलाए सांप उसे डसने ही वाला था कि बिल्ली ने उससे पहले ही पलटवार कर दिया. फ्रेम में इसके बाद जो कुछ हुआ देखकर किसी का भी दिमाग चकरा जाएगा. दोनों के बीच खतरनाक लड़ाई से जुड़ा ये वीडियो अभी तक एक करोड़ से ज्यादा बार देखा जा चुका है और सैकड़ों लोगों ने इसपर प्रतिक्रिया दी है.Also Read – बिंदास दिशा पाटनी का बोल्ड अंदाज देखकर क्लीन बोल्ड हुए लोग, Killer एक्सप्रेशन देखकर बहक रहे हैं
जब सामने आए बिल्ली और कोबरा
सामने आए वीडियो के पहले फ्रेम में देख सकते हैं कि बिल्ली आराम से घर में थी कि तभी सांप भी वहां पहुंच गया. उसने बिना सेकंड के बिल्ली पर हमला कर दिया और उसे डसने लगा. इधर बिल्ली भी तुरंत एक्टिव हो गई और सांप पलटवार किया. इसमें देख सकते हैं कि सांप को सामने देखकर मानो बिल्ली की अंदर शेर की आत्मा समा गई हो. उसने खतरनाक सांप को इतनी बुरी तरह मारा कि बेचारा जवाबी हमला ही नहीं कर पाया. Also Read – Funny Video: 'जिंदगीभर पढ़ाई करते-करते बुड्ढा हो जाऊंगा मैं', मम्मी से लड़ते हुए क्यूट बच्चे का वीडियो Viral
यहां देखें बिल्ली और सांप की लड़ाई का वीडियो
वीडियो यूट्यूब पर Wild Animals 2022 नाम के चैनल पर अपलोड किया गया है जिसे 1.28 करोड़ से ज्यादा व्यूज मिल चुके हैं. इसपर नेटिजन भी जमकर कमेंट कर रहे हैं.