21.2 C
New York
Friday, September 22, 2023

नशे में धुत सारा अली खान ने सिक्योरिटी गार्ड के साथ की ऐसी हरकत, वीडियो देखकर भड़के लोग

Sara Ali Khan Viral Video: बॉलीवुड एक्ट्रेस सारा अली खान अक्सर अपने क्यूट अंदाज के लिए जानी जाती हैं वो अपने सीधे-साधे लुक से हर किसी का दिल जीत लेती हैं. बॉलीवुड एक्ट्रेस सारा अली खान चर्चा में हैं, लेकिन इस बार चर्चा में होने की वजह से वो जमकर ट्रोल हो रही है और इसका कारण है उनका नशा. दरअसल सारा का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. इस वीडियो को देखने के बाद लोग भड़क गए हैं. दरअसल सामने आए वीडियो में सारा अली खान चर्चा में है. दरअसल, सोशल मीडिया पर सारा अली खान का एक वीडियो वायरल हो रहा है वीडियो में सारा अली खान सिक्योरिटी गार्ड को ‘गलत’ तरीके से छुती हुई नजर आ रही है.Also Read – बिंदास दिशा पाटनी का बोल्ड अंदाज देखकर क्लीन बोल्ड हुए लोग, Killer एक्सप्रेशन देखकर बहक रहे हैं

सारा अली खान का सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें एक्ट्रेस अपनी दोस्त शर्मिन के साथ रेस्टोरेंट में जाती दिखाई दे रही हैं. वह वहां खड़े सिक्योरिटी गार्ड को छूते हुए आगे बढ़ जाती हैं. ये वीडियो देख लोग जमकर एक्ट्रेस को ट्रोल करने लगे हैं. एक यूजर ने वीडियो ट्विटर पर शेयर कर कहा कि ‘लोग पूछते हैं कि क्यों बॉलीवुड को बायकॉट किया जा रहा है, ये है इसकी वजह. ड्रगवुड हमारी जेनरेशन को बर्बाद कर रही है’. Also Read – Video: सिंगर जावेद अली की आवाज में रिलीज हुआ फिल्म 'बाल नरेन' का गाना 'बेधड़क', इस दिन देख सकेंगे फिल्म

सारा अली का वीडियो वायरल

Pple ask why are v running this #BoycottBollywood Movement… Here is another reason: The druggywood is spoiling our future generations as they continue 2 follow pple like @SaraAliKhan who r always found sloshed or high on something. Evidence @narcoticsbureau @dg_ncb @MumbaiNcb pic.twitter.com/zH9HCPtFcf

— Varun Kapur 🇮🇳 🇺🇲 (@varunkapurz) September 17, 2022

Also Read – एक भरोसेमंद किरदार निभाने पर बोलीं फरीदा, किन्नू मां के बारे में जितना जानो उतना कम होगा

वीडियो में एक्ट्रेस लड़खड़ाती नजर आ रही हैं, आप देख सकते हैं एक्ट्रेस को सीधे खड़े होने के लिए भी बार-बार सहारे की जरूरत पड़ रही है. शर्मिन उन्हें बार-बार सहारा देते हुए नजर आ रही हैं. एक्ट्रेस अपनी दोस्त शर्मिन के साथ रेस्टोरेंट के अंदर प्रवेश करती हैं, उनको देखकर सिक्योरिटी गार्ड दीवार से एकदम चिपक कर खड़ा हो जाता है. ताकि उन्हें निकलने में कोई दिक्कत न हो, लेकिन अदाकारा सिक्योरिटी गार्ड को छूते हुए आगे बढ़ जाती हैं. ये वीडियो देखने के बाद कुछ लोग भड़क उठे हैं और एक्ट्रेस के नशे और साथ ही इस तरह के व्यवहार पर लगातार सवाल उठा रहे हैं.

Related Articles

Stay Connected

1,520FansLike
4,561FollowersFollow
0FollowersFollow

Latest Articles