School Closed News: भारी बारिश और जलजमाव के बीच नोएडा में पहली से 8वीं तक के सभी स्कूल शनिवार (24 सितंबर) को भी बंद रहेंगे. गौतमबुद्ध नगर जिला प्रशासन ने यह (Delhi-NCR Weather Update) आदेश जारी किया है. गौतमबुद्धनगर के DM सुहास एलवाई की तरफ से जारी आदेश के अनुसार, भारी बारिश और जलजमाव की वजह से नोएडा में 24 सितंबर यानी शनिवार को भी पहली से 8वीं तक के सभी स्कूल बंद रहेंगे.Also Read – Weather Update: दिल्ली-NCR में आज कैसा रहेगा मौसम का मिजाज? क्या बारिश से मिलेगी राहत | IMD ने जारी किया Alert
UP | Schools from Classes 1-8 in Gautam Buddha Nagar to remain closed tomorrow, September 24 due to heavy rainfall and waterlogging: District School Inspector pic.twitter.com/XRKblIpnGf
— ANI UP/Uttarakhand (@ANINewsUP) September 23, 2022
Also Read – Delhi Waterlogging: दिल्ली में बारिश से हाल-बेहाल, सड़कें बनी तालाब | देखें वीडियो
मालूम हो कि इससे पहले शुक्रवार को भी जिले में सभी स्कूलों को बंद रखने का आदेश जारी किया गया था. बता दें कि बीते तीन दिनों से हो रही बारिश की वजह से शहर के कई हिस्सों में पानी जमा हो गया है. इसे देखते हुए ही प्रशासन की तरफ से यह फैसला लिया गया है. Also Read – Noida School Close: बारिश के कारण नोएडा में आज बंद रहेंगे स्कूल, पहली से आठवीं के छात्रों को मिली छुट्टी | Watch video
भारी बारिश का ‘येलो अलर्ट’ जारी
मौसम विभाग ने दिल्ली और उसके आसपास के इलाके में शनिवार के लिए भी भारी बारिश का ‘येलो’ अलर्ट जारी किया है. मौसम विभाग के अनुसार, दिल्ली के ज्यादातर इलाकों में हल्की बारिश हो सकती है और कुछ स्थानों पर भारी बारिश होने की आशंका है.
शुक्रवार को भी भारी बारिश के कारण पेड़ गिरने से जगह-जगह यातायात बाधित हुआ और लोगों को आवाजाही में परेशानी का सामना करना पड़ा. दिल्ली यातायात पुलिस ने अलर्ट जारी कर यात्रियों से बारिश को ध्यान में रखकर अपनी यात्रा की योजना बनाने का आह्वान किया.