Funny Video: सोशल मीडिया में कभी-कभी ऐसे वीडियो नजर के सामने आते हैं कि निगाह सहज ही ठहर जाती है और उसे बार-बार देखने का मन करता है. अभी एक ऐसा ही वीडियो वायरल है. वीडियो एक स्कूली बच्चे से जुड़ा है जो रोज-रोज स्कूल जाने और लगातार पढ़ाई से खासा परेशान है. इसके लिए वो अपनी मां से लड़ता है और हर समय पढ़ाई के नाम पर सवाल करता है. हालांकि इस बीच वो ऐसी बातें भी कहता है कि इंटरनेट पर हर तरफ छा गया. नेटिजन जमकर उसका ये वीडियो शेयर कर रहे हैं.Also Read – Cobra Aur Billi Ki Ladai: कोबरा और बिल्ली में हुई इतनी खतरनाक लड़ाई, जिसने देखा दिमाग ही चकरा गया | देखें ये Video
पढ़ाई के नाम पर परेशान हो गया बच्चा
सामने आए चंद सेकंड के वीडियो में देख सकते हैं कि स्कूली बच्चा अपने रूम में पढ़ाई कर रहा है. उसके आसपास कॉपी-किताबें हैं, मगर वो इससे खुश नहीं है. क्यूट बच्चा मां पर नाराजगी जाहिर करते हुए कहता है कि ‘मैं जिंदगीभर पढ़ाई करते-करते बुड्ढा हो जाऊंगा. पागल मम्मा…’ बच्चे का ऐसा का जवाब सुनकर मां भी खूब हंसती हैं और सवाल पूछती हैं. क्या क, ख, ग लिखने में बूढ़े हो जाओगे? बच्चा जवाब देता है- जिंदगीभर पढ़ाई करूंगा तो बूढ़ा हो जाऊंगा. फ्रेम के आखिर में फिर जो कुछ नजर आया सबसे ज्यादा मजेदार है. Also Read – Sanp Aur Kekre Ki Ladai: अचानक सामने पड़ गए सांप और केकड़ा, हुई ऐसी लड़ाई रोंगटे खड़े हो जाएंगे | देखिए ये Video
यहां देखें क्यूट बच्चे का वीडियो
View this post on Instagram
वीडियो सोशल मीडिया के अलग-अलग प्लेटफॉर्म पर वायरल है. इसे इंस्टाग्राम पर videonation.teb नाम के पेज पर भी अपलोड किया गया है. वीडियो को अभी तक हजारों व्यूज मिल चुके हैं और ये लोगों को भी खासा पसंद आया है.