मुंबई: टाटा समूह की विमानन कंपनी एयर इंडिया ने इकॉनमी श्रेणी में वरिष्ठ नागरिकों और छात्रों को मूल किराये पर दी जाने वाली छूट को आधा कर दिया है. कंपनी की वेबसाइट के अनुसार मूल किराये में संशोधित छूट 29 सितंबर से प्रभावी हो गयी है. अब तक एयर इंडिया इन दोनों श्रेणियों में 50 प्रतिशत की छूट दे रही थी.Also Read – सरकार ने एयर इंडिया से अलग हुईं दो सहायक कंपनियों की बिक्री प्रक्रिया शुरू की
एयर इंडिया की वेबसाइट पर उपलब्ध जानकारी के अनुसार, ‘‘29 सितंबर या उसके बाद जारी होने वाले टिकट के मूल किराये पर वरिष्ठ नागरिकों और छात्रों को 25 प्रतिशत छूट मिलेगी. यह छूट इकॉनमी केबिन में चुनिंदा बुकिंग श्रेणी पर मिलेगी.’’ टाटा समूह ने घाटे में चल रही एयर इंडिया का सरकार से अधिग्रहण इस साल 27 जनवरी को किया था. टिकट रिफंड अनुरोध का दो से तीन दिन में निपटान किया जाएगा: एअर इंडिया Also Read – Air India : एयर इंडिया ने अपने कायाकल्प की योजना बनाई, पांच साल में 30 प्रतिशत बाजार हिस्सेदारी का लक्ष्य
रिफंड का समय घटाया गया
एयर इंडिया ने पात्र ग्राहकों के टिकट का पैसा लौटाने की प्रक्रिया में लगने वाले समय को घटाकर दो से तीन दिन करने का दावा किया है. विमानन कंपनी एयर इंडिया ने सोमवार को एक बयान में कहा कि कोविड-19 महामारी के दौरान कई एयरलाइन के लिए टिकट का पैसा वापस लौटाना एक परेशानी का मुद्दा था. कंपनी ने दावा किया कि सरकार से एयरलाइन का नियंत्रण लेने के बाद शुरू के कुछ महीनों में 150 करोड़ रुपये से अधिक की राशि के 2.5 लाख से अधिक मामलों का निपटान किया गया है. विमानन कंपनी के अनुसार, वेबसाइट पर दर्ज धनवापसी के वैध अनुरोध का दो से तीन दिनों के भीतर निपटान किया जाएगा. Also Read – आसमान में कीमतों की जंग: डेढ़ हज़ार रुपए से भी कम में करें हवाई सफर, उठाएं फायदा