Shahid Kapoor New House: बॉलीवुड एक्टर शाहिद कपूर (Shahid Kapoor) और उनकी पत्नी मीरा राजपूत कपूर ने हाल ही में अपने नए घर में गृहप्रवेश किया है. शाहिद कपूर ने वर्ष 2018 में मुंबई के जूहू में एक आलीशान सी-फेसिंग घर लिया था, मीरा शादी के बाद शाहिद के साथ इसी घर में रहती थी. इस घर के लिए शाहिद और मीरा ने 2.91 करोड़ रुपए की स्टाम्प ड्यूटी भी दी थी. हालांकि अब ये कपल अपना ये घर छोड़कर नए घर में जा चुका है. आपको बता दें कि शाहिद ने पत्नी मीरा राजपूत के साथ मिलकर 2018 में अपना घर बुक कराया था और 2019 में उन्हें अपने इस नए अपार्टमेंट के अधिकार मिले थे, लेकिन आपको बता दें कि फिर कोरोना लॉकडाउन की वजह से वह अपने नए घर में शिफ्ट नहीं हो पाए, लेकिन अब कपल अपने बच्चों के साथ नवरात्रि में इस नए घर में शिफ्ट हो गया है.Also Read – बिंदास दिशा पाटनी का बोल्ड अंदाज देखकर क्लीन बोल्ड हुए लोग, Killer एक्सप्रेशन देखकर बहक रहे हैं
कैसा है शाहिद-मारी का नया आशियाना
मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो, इस घर की कीमत तकरीबन 58 करोड़ रुपये है. इसमें छह डिजाइनिंग पार्किंग स्पॉट हैं. यह सी-फेसिंग अपार्टमेंट है. इसमें 500 स्क्वेयर फुट की बालकनी है, जहां से समंदर का शानदार नजारा दिखता है. रिपोर्ट्स की मानें तो शाहिद-मीरा पांच दिन पहले ही घर में शिफ्ट हो गए थे और दो दिन पहले ही गृहप्रवेश पूजा हुई है. मीडिया के मुताबिक, शाहिद-मीरा अपने दोनों बच्चों की निजता की सुरक्षा के लिए जुहू स्थित घर से निकले हैं. Also Read – Video: सिंगर जावेद अली की आवाज में रिलीज हुआ फिल्म 'बाल नरेन' का गाना 'बेधड़क', इस दिन देख सकेंगे फिल्म
Also Read – एक भरोसेमंद किरदार निभाने पर बोलीं फरीदा, किन्नू मां के बारे में जितना जानो उतना कम होगा
शाहिद-मीरा ने खुद किया घर का इंटीरियर
पिंकविला की रिपोर्ट की मानें तो शाहिद कपूर और मीरा राजपूत फैनिली के साथ वर्ली में हाई राइज बिल्डिंग थ्री सिक्सटी वेस्ट में शिफ्ट हो गए है, जहां से बांद्रा-वर्ली सी सीन सबसे अच्छा दिखाई देता है. कपल के नए घर की कीमत 58 करोड़ रुपए है. बता दें कि दोनों ने मिलकर ही अपने इस घर का इंटीरियर डिजाइन किया है, जो दिखने में वाकई शानदार है. शाहिद के सी-फेसिंग घर में एक आउटडोर गार्डन भी है, यहां से समंद को आसानी से देखा जा सकता है.