shayari on attitude in hindi: अपने दम पर कुछ हासिल करना या ऊंचे मकान पर पहुंचना, अपने आप में बड़ी बात होती है. ऐसे में पॉजिटिव एटीट्यूड आना एक आम बात है. यदि आप लोगों को अपने पॉजिटिव एटीट्यूड पर कुछ शायरियां सुनाना चाहते हैं तो यहां दी शायरियां आपके बेहद काम आ सकती हैं. आज का हमारा लेख इसी विषय पर है. आज हम आपको अपने इस लेख के माध्यम से बताएंगे कि आप अपने दोस्तों को कौन सी पॉजिटिव एटीट्यूड पर शायरी सुना सकते हैं. पढ़ते हैं आगे..Also Read – आईना पर शायरी: आईना देख कर तसल्ली हुई…! आईने पर हुईं ये 10 शायरी जीत लेंगी आपका मन
shayari on attitude in hindi
दुनिया मेरी बला जाने महँगी है या सस्ती है
मौत मिले तो मुफ़्त न लूँ हस्ती की क्या हस्ती है
फ़ानी बदायुनी Also Read – विदाई शायरी 2022: किसी की विदाई पर आंसू नहीं बल्कि शब्दों का करें प्रयोग, ये 10 लाजवाब शायरी आएगी काम
मुझे दुश्मन से भी ख़ुद्दारी की उम्मीद रहती है
किसी का भी हो सर क़दमों में सर अच्छा नहीं लगता
जावेद अख़्तर Also Read – D naam ki shayari: डी नाम पर बनीं ये शायरियां जीत लेंगी आपका मन, पढें यहां
पद और कद भले छोटा हो
लेकिन अपने दम पर होना चाहिए.
वक़्त के साथ बदलना तो बहुत आसाँ था
मुझ से हर वक़्त मुख़ातिब रही ग़ैरत मेरी
अमीर क़ज़लबाश
आज तक ऐसी कोई रानी नहीं बनी,
जो इस बदमाश को अपना गुलाम बना सके !
हम तिरे ख़्वाबों की जन्नत से निकल कर आ गए
देख तेरा क़स्र-ए-आली-शान ख़ाली कर दिया
ऐतबार साजिद
किसी को कैसे बताएँ ज़रूरतें अपनी
मदद मिले न मिले आबरू तो जाती है
अज्ञात
गर्द-ए-शोहरत को भी दामन से लिपटने न दिया
कोई एहसान ज़माने का उठाया ही नहीं
हसन नईम
इज़्न-ए-ख़िराम लेते हुए आसमाँ से हम
हट कर चले हैं रहगुज़र-ए-कारवाँ से हम
असरार-उल-हक़ मजाज़
क्या मालूम किसी की मुश्किल
ख़ुद-दारी है या ख़ुद-बीनी
हैरत शिमलवी