21.2 C
New York
Friday, September 22, 2023

VIDEO: इंग्लिश काउंटी में शुबमन गिल का पहला शतक, पाक गेंदबाज की कर दी जमकर ठुकाई

वनडे क्रिकेट में बैक टू बैक दो प्‍लेयर ऑफ द सीरीज अपने नाम करने वाले भारत के स्‍टार सलामी बल्‍लेबाज शुबमन गिल (Shubman Gill) का जलवा इंग्लिश काउंटी में भी जारी है. ग्लेमोर्गन काउंटी क्रिकेट क्लब की तरफ से खेलते हुए मंगलवार को शुबमन ने शतकीय पारी खेली. इंग्‍लैंड के काउंटी क्रिकेट में शुबमन गिल के करियर का यह दूसरा ही मुकाबला है. बीते मैच में वो शतक से मामूली अंतर से चूक गए थे. आज ससेक्‍स काउंटी क्‍लब के खिलाफ मैच के दौरान गिल के बल्‍ले से 119 रन आए. भारतीय बल्‍लेबाज ने अपनी पारी के दौरान 139 गेंदों का सामना किया. इस दौरान वो 85 की स्‍ट्राइकरेट से बल्‍लेबाजी करते हुए 16 चौके और दो छक्‍के लगाने में भी कामयाब रहे.Also Read – IPL 2023 : शुबमन गिल ने छोड़ा गुजरात टाइटन्स का साथ! अब किस फ्रेंचाइजी से जुड़ेंगे?

!!!

Shubman Gill makes a maiden Glamorgan century

123 balls, 12 fours, 2 sixes. Well batted, Shubman!

Glamorgan 245/4

: https://t.co/7M8MBwgNG2#SUSvGLAM | #GoGlam pic.twitter.com/D7fiC5jYmf

— Glamorgan Cricket (@GlamCricket) September 27, 2022

Also Read – सारा अली खान और शुभमन गिल के डेटिंग रूमर्स को मिली हवा, क्रिकेटर के दोस्त ने लिखा बहुत 'SARA' प्यार

शुबमन गिल के निशाने पर पाकिस्‍तानी ऑलराउंडर फहीम अशरफ भी आए. बेहतरीन शॉट लगाने हुए उन्‍होंने अपना शतक पूरा किया. नंबर-3 पर बल्‍लेबाजी के लिए गिल जैक कॉर्सन की गेंद पर लपके गए। Also Read – शुबमन गिल ने इंग्लिश काउंटी क्रिकेट में किया शानदार डेब्‍यू, शतक से भी चूके

Shubman Gill, that is

Glamorgan 217/3

: https://t.co/7M8MBwgNG2#SUSvGLAM | #GoGlam pic.twitter.com/FtMX1c7cue

— Glamorgan Cricket (@GlamCricket) September 26, 2022

मैच में ग्‍लेमॉर्गन काउंटी क्‍लब की टीम अच्‍छी स्थिति में नजर आ रही हैण्‍ अबतक टीम ने पांच विकेट के नुकसान पर 303 रन बना लिए हैं. गिल भारत की टी20 टीम का हिस्‍सा नहीं हैं. उन्‍हें केवल वनडे और टेस्‍ट क्रिकेट में ही मौके दिए जाते हैं. यही वजह है कि वो इस वक्‍त इंग्‍लैंड में काउटी क्रिकेट खेल रहे हैं.

Related Articles

Stay Connected

1,520FansLike
4,561FollowersFollow
0FollowersFollow

Latest Articles