14.5 C
New York
Saturday, September 30, 2023

श्वेता तिवारी ने पहना मंगसूत्र और सिंदूर से भरी मांग, फैंस ने पूछा ‘क्या तीसरी शादी की तैयारी…’

Shweta Tiwari Wearing Mangalsutra And Sindoor: टीवी की मशहूर एक्ट्रेस श्वेता तिवारी (Shweta Tiwari) उन लोगों में एक है जिनका हर लुक सोशल मीडिया पर आते ही वायरल हो जाता है. श्वेता तिवारी 42 साल की उम्र में अपने लुक से हर किसी का दिल जित लेती हैं. जैसा की आप जानते हैं कि श्वेता तिवारी की दो शादियां हो चुकी हैं और हाल ही में उनके पति अभिनव ने उनपर आरोप लगाए थे. राजा चौधरी दावा कर चुके हैं कि श्वेता तिवारी ने उनको तबाह कर दिया, अपनी दोनों शादियों की वजह से श्वेता तिवारी लोगों के निशाने पर भी रहती हैं. ऐसे में अब उनका नया वीडियो वायरल हो रहा है जिसमें वो मंगलसूत्र और सिंदूर पहने हुए नजर आ रही हैं.Also Read – बिंदास दिशा पाटनी का बोल्ड अंदाज देखकर क्लीन बोल्ड हुए लोग, Killer एक्सप्रेशन देखकर बहक रहे हैं

श्वेता तिवारी का एक वीडियो फैंस के बीच वायरल हो रहा है. इस वीडियो में श्वेता तिवारी मांग में सिंदूर लगाती नजर आ रही हैं. वीडियो में श्वेता तिवारी ने साड़ी और मंगलसूत्र पहना हुआ है. श्वेता वीडियो में कहती हुई नजर आ रही हैं कि ‘आपने यहां आते हुए अपराजिता के बारे में बहुत कुछ सुना होगा, अपराजिता यानि की मैं. मेरे मंगलसूत्र पहनने के बारे में मेरे सिंदूर लगाने के बारे में किसी ना किसी चीज के बारे में लोग कुछ ना कुछ कहते ही रहते हैं, लेकिन मैं रिश्तों की तरह कमजोर नहीं हूं जो ये सब सुनकर टूटू जाऊं. मैं और मेरी सोच बहुत मजबूत है और मेरी मजबूती का करण है मेरी बेटियां’. Also Read – Video: सिंगर जावेद अली की आवाज में रिलीज हुआ फिल्म 'बाल नरेन' का गाना 'बेधड़क', इस दिन देख सकेंगे फिल्म

यहां देखें श्वेता तिवारी का ये खास वीडियो

View this post on Instagram

A post shared by ZEE TV (@zeetv)

Also Read – एक भरोसेमंद किरदार निभाने पर बोलीं फरीदा, किन्नू मां के बारे में जितना जानो उतना कम होगा

दरअसल श्वेता तिवारी का ये वीडियो उनका एक नए शो का हो बहुत ही जल्द श्वेता तिवारी जल्द ही टीवी पर वापसी करने वाली हैं और उनका नया शो जी टीवी पर आने वाला है. इस शो में श्वेता तिवारी तीन बेटियों की मां का रोल निभाएंगी, ये वीडियो सीरियल मैं हूं अपराजिता का है और इसमें उनका साथ उनकी तीन बेटियां भी नजर आ रही हैं. बता दें कि ये शो 27 सितंबर से शुरू होने वाला है.

Related Articles

Stay Connected

1,520FansLike
4,561FollowersFollow
0FollowersFollow

Latest Articles