5.5 C
New York
Saturday, December 9, 2023

श्रीलंकाई प्लेयर्स का रवैया उन्हे टी20 वर्ल्ड कप में आगे तक ले जाएगा: कोच सिल्वरवुड

हाल ही में श्रीलंका ने एशिया कप का खिताब जीतकर बड़े-बड़े दिगग्जों को हैरान कर दिया. टूर्नामेंट से पहले इस टीम को हल्की वह कमोजर माना चजा रा था लेकिन उसने खिताब पर कब्जा जमाकर कमाल कर दिया. अब इस टीम से टी20 वर्ल्ड कप में भी ऐसा ही कमाल दिखाने की उम्मीद है. टीम के नए कोच क्रिस सिल्वरवुड ने कहा कि इस टीम के खिलाड़ियों में लगातार सीखने की ललक है और वे नए-नए प्रयोग करने को हमेशा तैयार रहते हैं.Also Read – महिला एशिया कप: भारत का मलेशिया से आसान मैच, शैफाली वर्मा की बैटिंग पर होंगी निगाहें.

श्रीलंका के मुख्य कोच क्रिस सिल्वरवुड ने छह महीने पहले ही कोच पद संभाला है. सिल्वरवुड ने कहा कि उनके लिए भी यह सपनों जैसी शुरूआत रही है. उन्होंने बताया कि कैसे इस अवधि का उपयोग उन कौशलों पर काम करने के लिए किया जो ऑस्ट्रेलिया में विशेष रूप से उपयोगी होंगे. Also Read – T20 वर्ल्ड कप में जसप्रीत बुमराह के बिना भारतीय पेस अटैक कमजोर: शेन वॉटसन

उन्होंने कहा, “हम अभी भी यॉर्कर पर काम कर रहे हैं जिससे आस्ट्रेलियाई विकेट पर पूरी तरह से सफलता हासिल की जा सके. नामीबिया से मैच से पहले हमें कुछ अभ्यास मैच खेलने हैं. हम इससे पहले आपस में मैच खेलेंगे ताकि यह सुनिश्चित हो सके कि हम उस परिस्थिति को नियंत्रित कर सकें जिसमें हम ट्रेनिंग ले रहे हैं.’ Also Read – कैमरून ग्रीन के वर्कलोड मैनेजमेंट पर टेस्ट कप्तान पैट कमिंस ने जताई चिंता, कही यह बात

सिल्वरवुड ने कहा, “हम वास्तव में इस बारे में बहुत आत्मविश्वास से भरे हैं कि हम क्या ट्रेनिंग करने का प्रयास कर रहे हैं. उदाहरण के लिए, हमने कैंडी में एक सुपर ओवर किया, जो बहुत मजेदार है, लेकिन यह इस बात पर नजर डालता है कि सुपर ओवर में यह कहां थोड़ा गलत हो सकता है. यह बहुत जल्दी होता है और हमें यह सुनिश्चित करना होगा कि हम एक स्तर का आत्मविश्वास ना खोएं.’

उन्होंने कहा, इसके बाद ऑस्ट्रेलिया में मैदान के आयाम आते हैं, जो बेहद बड़े हैं. हमें उनसे सामंजस्य बैठाना होगा. हमें यह सुनिश्चित करना होगा कि हम कोणों को काटने के लिए बाउंड्री से सही दूरी पर रहें और खिलाड़ियों को इसकी आदत डालें.’

सबसे पहले एशिया कप में मिली कामयाबी के बाद भी उन चीजों पर काम करने की जरूरत है जहां सुधार की जरूरी हैं. श्रीलंका की एशिया कप में अधिकतर जीत टॉस जीतकर लक्ष्य का पीछा करने पर मिली थी और फाइनल में भी पहले बल्लेबाजी करके उन्होंने लक्ष्य दिया वह उनके सुविधा क्षेत्र से बाहर था.

सिल्वरवुड ने कहा, ‘कई जगह हैं जहां पर हमें सुधार करना है. मुझे लगता है कि एशिया कप फाइनल में हमने लक्ष्य देने में अच्छा काम किया लेकिन यह उतना भी अच्छा नहीं था। तो ऐसे में हम इस पर ही काम करने की सोच रहे हैं.’

Related Articles

Stay Connected

1,520FansLike
4,561FollowersFollow
0FollowersFollow

Latest Articles