Sunil Chhetri Video: भारत के फुटबॉल स्टार सुनील छेत्री की कप्तानी में बेंगलुरु FC ने अपना पहला Durand Cup जीत लिया है.बेंगलुरु ने मुंबई सिटी FC को फाइनल में मात देकर 131वें Durand Cup में जीत हासिल की. लेकिन जब ट्रॉफी उठाने की बारी आई तो एक अजीब घटना घटी.कोलकाता में हुए इस टूर्नामेंट में विजेताओं को ट्रॉफी बंगाल के राज्यपाल दे रहे थे.इस दौरान बंगाल के राज्यपाल एल गणेशन फुटबॉल स्टार सुनील छेत्री को फोटो खिंचाने के शौक के कारण साइड करते नजर आए. इस वीडियो के वायरल होने के बाद सोशल मीडिया पर यूजर्स के अलग-अलग रिएक्शन सामने आ रहे हैं.फोटो खिंचाने का ऐसा शौक देखकर राज्यपाल के बर्ताव पर सवाल उठने लगे हैं.देखें वीडियोAlso Read – इंडोनेशिया में फुटबॉल मैच के बाद भगदड़ में हुई मौतें का आंकड़ा संशोधित किया गया, अब मृतकों की संख्या 127
Also Read – फुटबॉल फैन हैं तो सुनील छेत्री के बारे में जान लीजिए, FIFA ने 3 एपिसोड की सीरीज की जारी