15.9 C
New York
Friday, September 22, 2023

सनी देओल की बॉक्स ऑफिस पर दहाड़! ‘CHUP’ रहकर कुछ ही घंटों में छप्पर फाड़ कमाई, गले लगकर रो पड़ा बेटा

Sunny Deol Chup: सनी देओल की ‘गदर 2’ का सभी को बेसब्री से इंतजार है लेकिन इससे पहले भी सुपरस्टार अपनी ‘चुप’ के साथ सिनेमा घरों में नजर आ चुके हैं. साउथ सुपरस्टार दुलकर सलमान की साइकोलॉजिकल थ्रिलर ‘चुप’ सनी देओल आज यानी 23 सितंबर को सिनेमाघरों में रिलीज हो गई है. फिल्म का फ्रीव्यू मुंबई में दर्शकों के लिए किया गया है. सोशल मीडिया पर चुप को लेकर काफी चर्चा है. रिलीज से पहले ही लोग इसे ब्लॉकबस्टर फिल्म बता चुके हैं.Also Read – बिंदास दिशा पाटनी का बोल्ड अंदाज देखकर क्लीन बोल्ड हुए लोग, Killer एक्सप्रेशन देखकर बहक रहे हैं

‘चुप’ देख सनी देओल के बेटे राजवीर रोने लगे
सोशल मीडिया पर इन दिनों एक वीडियो वायरल हो रहा है. इसे देखकर लोग इमोशनल हो रहे हैं. दरअसल, सनी देओल अपने दोनों बेटों करन देओल और राजवीर देओल के साथ चुप की स्क्रीनिंग के लिए गए थे. फिल्म से बाहर आने के बाद राजवीर को फिल्म में पापा सनी देओल का काम इतना पसंद आया कि वह खुशी से रोने लगे. बेटे को रोता देख सनी देओल ने राजवीर को गले लगा लिया. इस वीडियो पर फैंस जमकर रिएक्शन दे रहे हैं. तो किसी ने पूछा क्या फिल्म इतनी खराब है? Also Read – Video: सिंगर जावेद अली की आवाज में रिलीज हुआ फिल्म 'बाल नरेन' का गाना 'बेधड़क', इस दिन देख सकेंगे फिल्म

View this post on Instagram

A post shared by Voompla (@voompla)

आपको बता दें कि सनी देओल की ‘चुप’ की धांसू एडवांस बुकिंग हो चुकी है. इसे देखकर अंदाजा लगाया जा सकता है कि फिल्म का ओपनिंग डे कलेक्शन भी जबरदस्त होगा. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक रिलीज से पहले ही एडवांस बुकिंग के मामले में फिल्म ने रणबीर कपूर की फिल्म को भी पीछे छोड़ दिया है. इसका एक कारण यह भी हो सकता है कि आज देश भर के सिनेमा हॉल में टिकट की दर केवल 75 रुपये है. Also Read – एक भरोसेमंद किरदार निभाने पर बोलीं फरीदा, किन्नू मां के बारे में जितना जानो उतना कम होगा

Related Articles

Stay Connected

1,520FansLike
4,561FollowersFollow
0FollowersFollow

Latest Articles