1.2 C
New York
Thursday, November 30, 2023

Syed Mushtaq Ali Trophy: रहाणे बने मुंबई के टी20 कप्‍तान, ये धाकड़ IPL स्‍टार भी टीम का हिस्‍सा

Ajinkya Rahane appointed as Mumbai Captain: भारतीय टेस्‍ट टीम के पूर्व उपकप्‍तान अजिंक्‍य रहाणे एक बार फिर नेतृत्‍व की भूमिका में आने वाले हैं. आगामी सैय्यद मुश्‍ताक अली टी20 टूर्नामेंट के लिए उन्‍हें मुंबई की टीम का कप्‍तान नियुक्‍त किया गया है. रहाणे के अलावा पृथ्‍वी शॉ, यशस्‍वी जायसवाल, शार्दुल ठाकुर और सरफराज खान जैसे आईपीएल स्‍टार मुंबई की टीम का हिस्‍सा होंगे. सैय्यद मुश्‍ताक अली ट्रॉफी 2022-23 टूर्नामेंट की शुरुआत 11 अक्‍टूबर से होने जा रही है.Also Read – Irani Cup: सरफराज के तूफानी शतक पर सूर्यकुमार यादव का रिएक्‍शन वायरल, इस अंदाज में दी बधाई

अजिंक्‍य रहाणे को साल 2022 की शुरुआत में भारत के सा‍उथ अफ्रीका दौरे के बाद भारतीय टेस्‍ट टीम से बाहर किया गया था उस वक्‍त चेतेश्‍वुर पुजारा को भी बाहर का रास्‍ता दिखाया गया था. पुजारा टीम में वापसी कर चुके हैं लेकिन चोट के चलते रहाणे को ज्‍यादा घरेलू क्रिकेट खेलने का मौका नहीं मिल पाया. अब सैय्यद मुश्‍ताक अली ट्रॉफी के माध्‍यम से उनके पास अच्‍छा प्रदर्शन कर चयनकर्ताओं के सामने दावेदारी पेश करने का मौका है. Also Read – दलीप ट्रॉफी फाइनल मैच के दौरान स्लेजिंग कर रहे यशस्वी जायसवाल को कप्तान अजिंक्य रहाणे ने मैदान से बाहर भेजा

अजिंक्‍य रहाणे आईपीएल 2022 में कोलकाता नाइटराइडर्स का हिस्‍सा थे. टूर्नामेंट के बीच में ही वो चोटिल हो गए थे. इसके बाद रहाणे रणजी ट्रॉफी के बाकी बचे टूर्नामेंट में भी हिस्‍सा नहीं ले पाए और ना ही इंग्‍लैंड जाकर काउंटी क्रिकेट में हाथ आजमा पाए थे. चयनकर्ता पहले ही यह साफ कर चुके हैं कि जबतक वो घरेलू क्रिकेट में अच्‍छा प्रदर्शन नहीं करते हैं उन्‍हें पुजारा की तर्ज पर दोबारा मौका नहीं दिया जाएगा. Also Read – यशस्वी जायसवाल के दोहरे शतक की मदद से वेस्ट जोन ने साउथ जोन को 294 रन से हरा दलीप ट्रॉफी जीती

मुंबई की सैय्यद मुश्‍ताक अली टी20 टीम

अजिंक्य रहाणे (कप्तान), यशस्वी जायसवाल, पृथ्वी शॉ, सरफराज खान, शार्दुल ठाकुर, शम्स मुलानी, तनुश कोटियन, हार्दिक तमोर (विकेटकीपर), प्रशांत सोलंकी, धवल कुलकर्णी, तुषार देशपांडे, शिवम दुबे, अमन खान, सैराज पाटिल, मोहित अवस्थी .

Related Articles

Stay Connected

1,520FansLike
4,561FollowersFollow
0FollowersFollow

Latest Articles