Taal Thok Ke: दिल्ली में CAA, शाहीन बाग या पटना में 2047 तक इस्लामिक राष्ट्र बनाने की साजिश PFI का नाम हर बार देश विरोधी गतिविधियों से जुड़ता रहा है. आतंकवादियों की कमर तोड़ने के लिए कल राष्ट्रीय जांच एजेंसी ने देश के विभिन्न राज्यों में PFI के ठिकानों पर छापेमारी की है. 15 राज्यों में PFI के 106 सदस्यों पर प्रवर्तन निदेशालय और NIA ने ताबड़तोड़ रेड़ मारी है. आज कोच्चि में PFI के प्रदर्शन में हिंसा हुई है और जमकर तोड़फोड़ भी की गई है. जिसके बाद ताल ठोक के बहस में इस्लामिक स्कॉलर ‘मोहम्मद करीमुद्दीन’ ने कहा कि आतंकवाद को फैलाना किसी भी मजहब में जायज नहीं ठहराया जा सकता. वीडियो में देखें मौलाना के इस सख्त संदेश को…..Also Read – Top 10 News 3rd October: जम्मू-कश्मीर के तीन दिवसीय दौरे पर रहेंगे गृहमंत्री अमित शाह, मुलायम सिंह यादव की तबियत स्थिर
Also Read – PFI की Amit Shah ने की छुट्टी, बैन होने के बाद UP में मुसलमानों ने करी जमकर आतिशबाजी | Watch Video