21.3 C
New York
Friday, September 22, 2023

इस शख्स के कहने पर तब्बू ने खरीदी थी 50 हजार की फेस क्रीम, फिर इस वजह से हुआ था पछतावा

Tabu Buy Face Cream Of 50 THousand: तब्बू (Tabu) बॉलीवुड की कमाल की एक्ट्रेस में से एक है कई सालों से वो बॉलीवुड में काम कर रही हैं. तब्बू बॉलीवुड इंडस्ट्री में सबसे पसंदीदा और टैलेंटेड एक्ट्रेसेस में से एक हैं और उनका करियर 3 दशकों से अधिक का है और ऐसा कभी नहीं हुआ जब उनका स्टारडम धूमिल हुआ हो तब्बू जल्द ही एक्ट्रेस अजय देवगन के साथ फिल्म भोला में नजर आएंगी. अजय देवगन और तब्बू की जोड़ी को पर्दे पर देखने के लिए फैंस बेताब हैं. एक्ट्रेस 50 की उम्र में भी बेहद खूबसूरत लगती हैं. हाल ही में तब्बू ने एक महंगी क्रीम खरीदने का इंसिडेंट शेयर किया है. हाल ही तब्बू ने बताया कि एक बार उनके मेकअप आर्टिस्ट ने 50 हजार की फेस क्रीम लगाने की सलाह दी थी. तब्बू ने एक बार खरीदी फिर दोबारा नहीं ली थी, तो जानिए क्या है इसका कारण.Also Read – बिंदास दिशा पाटनी का बोल्ड अंदाज देखकर क्लीन बोल्ड हुए लोग, Killer एक्सप्रेशन देखकर बहक रहे हैं

एक्ट्रेस ने जब खरीदी महंगी क्रीम

तब्बू ने हाल ही में एक इंटरव्यू में ब्यूटी सीक्रेट्स पर बात करते हुए एक इंसिडेंट को शेयरकिया है. एक्ट्रेस बताया कि उनकी ब्यूटी का कोई सीक्रेट नहीं है. एक बार मेरी मेकअप आर्टिस्ट मिथाली ने मुझे पूछा आपकी स्किन बहुत प्यारी लग रही है, आप कोई नुस्खा आजमा रही हैं? एक दिन में मैंने बाया है कि मैंने कॉफी लगाई है और कुछ प्लाइंस भी उगाएं हैं. उसने मेरी बात सुनकर कहा कि आप ऐसा नहीं कर सकती हैं. आपको क्रीम यूज करनी चाहिए. उसने मुझे 50 हजार की क्रीम लेने का सलाह दिया था. Also Read – Video: सिंगर जावेद अली की आवाज में रिलीज हुआ फिल्म 'बाल नरेन' का गाना 'बेधड़क', इस दिन देख सकेंगे फिल्म

क्रीम लेने के बाद हुआ पछतावा

तब्बू ने इंटरव्यू में आगे कहा कि मैंने एक बार क्रीम खरीद तो लिया, लेकिन आगे नहीं खरीदूंगी. एक्ट्रेस ने आगे कि मैं अपने चेहर के लिए कुछ भी नहीं करती हैं लेकिन मैं सोचती हूं मैं अच्छी दिखूं. मुझे लगता है कि अगर आप एक्टर नहीं है तो भी अच्छा दिखना चाहिए और फिट रहना चाहिए. वर्क फ्रंट की बात की जाए तो तब्बू एक बार फिर विशाल भारद्वाज की फिल्म ’खूफिया’ कर रही हैं. इस फिल्म में वे जासूस के तौर पर नजर आएंगी. यह फिल्म अमर भूषण के नोवेल पर बेस्ड है. फिल्म इस साल के अंत तक रिलीज होगी. इसके साथ ही वे आसमान भारद्वाज की डेब्यू फिल्म ’कुत्ते’ में भी दिखेंगी. Also Read – एक भरोसेमंद किरदार निभाने पर बोलीं फरीदा, किन्नू मां के बारे में जितना जानो उतना कम होगा

Related Articles

Stay Connected

1,520FansLike
4,561FollowersFollow
0FollowersFollow

Latest Articles