Teacher Ka Video: बर्थडे हो या किसी के फेयरवेल का मौका धमाल खूब मचता है. आपने अक्सर देखा होगा कि बर्थडे वाले दिन लड़के एक दूसरे पर केक फेंकने की बारिश कर देते हैं. अब कल्पना कीजिए कि फेयरवेल में कुछ इसी तरह की हरकत टीचर के साथ हो जाए तो नजारा कैसा होगा. सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे इस वीडियो में कुछ इसी तरह का नजारा देखने को मिल रहा है. वीडियो में आप देखेंगे कि फेयरवेल के मौके पर सारे छात्र मिलकर टीचर का तगड़ा भूत बना देते हैं.Also Read – Funny Video: 'जिंदगीभर पढ़ाई करते-करते बुड्ढा हो जाऊंगा मैं', मम्मी से लड़ते हुए क्यूट बच्चे का वीडियो Viral
खुद से ही डर गया टीचर
यह वीडियो दिखाता है कि स्कूल में टीचर का फेयरवेल मनाया जा रहा है. सभी छात्र और सहयोगी टीचर मिलकर मास्टरजी के चेहरे पर अबीर लपेट देते हैं और साथ ही उनकी ऐसी हालत कर देते हैं कि वो खुद से ही डर जाते हैं. यूजर्स कह रहे हैं कि ये पहले ऐसे टीचर होंगे जो अपने फेयरवेल पर सबसे ज्यादा दुखी होंगे. Also Read – Sanp Aur Kekre Ki Ladai: अचानक सामने पड़ गए सांप और केकड़ा, हुई ऐसी लड़ाई रोंगटे खड़े हो जाएंगे | देखिए ये Video
टीचर को ना रोते बना ना हंसते
View this post on Instagram
वीडियो में आप आगे देख सकते हैं कि बगल में खड़ी छात्राएं उनके लिए फेयरवेल सॉन्ग गा रहा है जबकि कुछ छात्र उनकी तरफ ही देखे जा रहे हैं. स्कूल से जुड़े इस वीडियो को videonation.teb नामक इंस्टाग्राम एकाउंट पर अपलोड किया गया है. कैप्शन में लिखा गया है, ‘इतना भी प्यार नहीं दिखाना था.’