1.2 C
New York
Thursday, November 30, 2023

जम्मू कश्मीर में आतंकी हमला, पुलवामा में एक पुलिसकर्मी शहीद, CRPF जवान जख्मी

श्रीनगर: जम्मू कश्मीर (Jammu and Kashmir) के पुलवामा जिले (Pulwama) में रविवार को सुरक्षा बलों के दल पर आतंकवादियों के हमले (terrorists Attack) में एक पुलिसकर्मी शहीद (One Police personnel got martyred) हो गया, जबकि सीआरपीएफ (CRPF personnel got injured) का एक जवान घायल हो गया. पुलिस ने बताया कि हमले की घटना दक्षिणी कश्मीर जिले के पिंगलाना इलाके में हुई.Also Read – बीजेपी के गुलाम अली और बिप्लब कुमार देब ने राज्यसभा की सदस्यता की शपथ ली

कश्मीर जोन की पुलिस ने ट्वीट किया, ..पुलवामा के पिंगलाना (Pinglana, Pulwama) में सीआरपीएफ और पुलिस के संयुक्त दल पर आतंकियों ने गोलीबारी की. इस आतंकी हमले में एक पुलिसकर्मी शहीद हो गया और सीआरपीएफ का एक जवान घायल हो गया. पुलिस ने कहा कि अतिरिक्त सुरक्षाकर्मियों को मौके पर रवाना किया गया है और इलाके की घेराबंदी की जा रही है. Also Read – गुलाम नबी आजाद ने अपनी नई पार्टी के नाम 'डेमोक्रेटिक आजाद पार्टी' की घोषणा की

One Police personnel got martyred & one CRPF personnel got injured after terrorists fired upon a joint party of CRPF & Police at Pinglana, Pulwama: Jammu and Kashmir Police

(Visuals deferred by unspecified time) pic.twitter.com/p034ibNA1E

— ANI (@ANI) October 2, 2022

Also Read – Encounter in J&K: आर्मी ने कुपवाड़ा में एलओसी के पास दो आतंकवादी मार गिराए

शोपियां में सुरक्षाबलों के साथ मुठभेड़ में लश्कर का एक आतंकवादी ढेर

जम्मू-कश्मीर के शोपियां जिले में रविवार को सुरक्षाबलों के साथ हुई मुठभेड़ में लश्कर-ए-तैयबा का एक आतंकवादी मारा गया. पुलिस ने बताया कि मारे गए आतंकवादी की पहचान शोपियां जिले के नौपोरा इलाके के रहने वाले नसीर अहमद भट के तौर पर की गई है. दक्षिण कश्मीर में शोपियां जिले के बासकुचन इलाके में आतंकवादियों की उपस्थिति की खुफिया जानकारी मिलने के बाद सुरक्षाबलों ने तलाशी अभियान चलाया.

तलाशी अभियान के दौरान आतंकवादियों ने गोलीबारी शुरू कर दी

सुरक्षा बल जब इलाके में तलाशी अभियान चला रहे थे, तभी आतंकवादियों ने उनपर गोलीबारी शुरू कर दी. अधिकारी ने बताया कि सुरक्षाबलों ने भी जवाबी कार्रवाई की, जिसमें लश्कर-ए-तैयबा का स्थानीय आतंकवादी मारा गया. अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक (कश्मीर संभाग) विजय कुमार ने बताया कि मारा गया आतंकवादी, आतंकवाद के कई मामलों में संलिप्त था और हाल में मुठभेड़ के दौरान सुरक्षा बलों से बचकर भागने में कामयाब हुआ था.

शोपियां में लश्कर से जुड़ा आतंकवादी,पहचान नसीर अहमद भट के तौर पर हुई

सिंह ने एक ट्वीट में कहा, ”शोपियां के नौपोरा बासकुचन इलाके में लश्कर-ए-तैयबा से जुड़ा आतंकवादी मारा गया, जिसकी पहचान नसीर अहमद भट के तौर पर की गई. आतंकवाद में संलिप्तता से संबंधित सामग्री,एके राइफल सहित गोला-बारूद बरामद किया गया है. वह कई आतंकवादी घटनाओं में संलिप्त था और हाल में मुठभेड़ के दौरान बच गया था.

Related Articles

Stay Connected

1,520FansLike
4,561FollowersFollow
0FollowersFollow

Latest Articles