Ranveer Singh-Deepika Padukone: बी-टाउन के लविंग कपल दीपिका पादुकोण और रणवीर सिंह बॉलीवुड के फेवरेट कपल्स में से एक हैं और फैंस दोनों की जोड़ी की मिसाल देते हैं. इस कपल को फिल्मी सेट पर प्यार हुआ और करीब 6 सालों तक डेट करने के बाद दोनों ने इटली में बड़े ही शानदार तरीके से शादी रचाई थी. दोनों ने साल 2012 में डेटिंग शुरू की और 2018 में इटली में एक निजी समारोह में शादी के बंधन में बंध गए.Also Read – बिंदास दिशा पाटनी का बोल्ड अंदाज देखकर क्लीन बोल्ड हुए लोग, Killer एक्सप्रेशन देखकर बहक रहे हैं
दोनों के बीच कैमिस्ट्री देखते ही बनती है. रणवीर सिंह और दीपिका पादूकोण राम-लीला, बाजीराव-मस्तानी, पद्मावत और 83 जैसी फिल्मों में एक साथ काम कर चुके हैं. दोनों कई विज्ञापनों में भी साथ दिखते हैं. लेकिन कुछ लोग इनके रिश्तों को लेकर कई तरह की अफवाहें भी उड़ाते रहते हैं, जिन्हें सुनकर फैन्स के साथ ही इन एक्टर्स को भी धक्का लगता है. Also Read – Video: सिंगर जावेद अली की आवाज में रिलीज हुआ फिल्म 'बाल नरेन' का गाना 'बेधड़क', इस दिन देख सकेंगे फिल्म
अक्सर ऐसी अफवाहों का कोई सिर-पैर नहीं होता और फैन्स भी इन पर भरोसा नहीं करते, लेकिन अफवाह फैलाने वाले इसके बावजूद नहीं रुकते. वह अक्सर ऐसा कुछ सनसनीखेज दावा करते हैं, जो आसानी से हजम नहीं होता. दीपिका पादुकोण और रणवीर सिंह अक्सर एक-दूसरे की तारीफ करते हुए दिखाई देते हैं. Also Read – एक भरोसेमंद किरदार निभाने पर बोलीं फरीदा, किन्नू मां के बारे में जितना जानो उतना कम होगा
ऐसी ही एक अफवाह दोनों के संबंधों के ठीक नहीं होने की भी चल रही है. हालांकि, बाकि अफवाहों की तरह यह भी सिर्फ अफवाह ही है और लगता है किसी ने मनोरंजन के लिए यूं ही इस तरह की अफवाह फैला दी. अफवाह के अनुसार दोनों की शादी पर खतरा मंडरा रहा है और दोनों के बीच सब ठीक नहीं है. जबकि दोनों के संबंध मजबूत हैं. इस बात का अंदाजा इससे भी लगाया जा सका है कि एक इवेंट के दौरान रणवीर सिंह ने अपनी पत्नी के साथ संबंधों के बारे में खुलकर बात की और यह भी बताया कि दोनों मियां-बीवी के संबंध कैसे हैं.
हालांकि, एक फैन ने रणवीर सिंह का एक और वीडियो शेयर किया है. जिसमें हाल ही में एक कार्यक्रम के दौरान, रणवीर से दीपिका के साथ उनके संबंधों के बारे में पूछा गया. इसपर एक्टर बोले- टचवुड. हम मिले और 2012 में डेटिंग शुरू की… 2022 में मुझे और दीपिका को दस साल हो गए हैं.
रणवीर सिंह ने दीपिका के लिए कही ये बात
Meanwhile: Ranveer about Deepika in today’s event #DeepikaPadukone #RanveerSingh #Deepveer https://t.co/Jn6vfb3ZKs pic.twitter.com/MTS7GfzpjZ
— . (@rs____321) September 27, 2022
रणवीर इस वीडियो में कहते हुए नजर आ रहे हैं कि ‘भगवान का शुक्र है हम मिले और 2012 में हमने एक- दूसरे को डेट करना शुरू किया और 2022 तक कर रहे हैं, मैं और दीपिका तब से साथ में हैं. मैं उनकी बहुत इज्जत करता हूं और मैं उनका बहुत बड़ा चाहने वाला हूं. मैंने अपनी पर्सनल लाइफ में उनसे बहुत कुछ सीखा है. सभी के लिए बहुत बड़ा सरप्राइज है. आप हम दोनों को साथ में जल्द देखेंगे, मैं भगवान का शुक्रिया अदा करना चाहूंगा कि उन्होंने मेरी जिंदगी में दीपिका को भेजा’.