2.9 C
New York
Friday, December 8, 2023

एनआईए की कार्रवाई, देश में आतंकी गतिविधियों को अंजाम देने की साजिश रचने के तीन आरोपी गिरफ्तार

नई दिल्ली: राष्ट्रीय जांच एजेंसी (एनआईए) ने दिल्ली तथा देश के अन्य हिस्सों में आतंकवादी गतिविधियों को अंजाम देने की साजिश रचने के आरोप में आपराधिक गिरोहों के तीन सदस्यों को गिरफ्तार किया है. एनआईए के एक प्रवक्ता ने कहा कि दिल्ली के नीरज सहरावत उर्फ ‘नीरज बवाना’, हरियाणा में गुरुग्राम के कौशल उर्फ ‘नरेश चौधरी’ और पंजाब में साहिबजादा अजीत सिंह नगर के भूपेंदर सिंह उर्फ ‘भूपी राणा’ को शुक्रवार को गिरफ्तार किया गया.Also Read – पाकिस्तान ने 'आतंकवाद विशेषज्ञ' संबंधी विदेशमंत्री जयशंकर के बयान को खारिज किया, उल्टा भारत पर ही दोष मढ़ा

अधिकारी ने बताया कि यह मामला हत्या, आपराधिक गिरोह एवं गतिविधियों चलाने के लिए वसूली के वास्ते लोगों को डराने-धमकाने समेत विभिन्न तरह की आपराधिक गतिविधियों में आपराधिक गिरोहों की संलिप्तता से जुड़ा है. प्रवक्ता ने कहा, ‘‘ये गिरोह मादक पदार्थ और हथियारों की तस्करी के जरिए ऐसी आपराधिक गतिविधियों के लिए पैसा भी जुटा रहे थे.’’ Also Read – PFI Ban: PFI का ट्विटर अकाउंट बैन, सरकार की शिकायत के बाद Twitter India ने की कार्रवाई | Watch Video

Koo App

NIA arrests 3 leaders of criminal syndicates/gangs for conspiracies to commit terror acts.

View attached media content

Prasar Bharati News Services & Digital Platform (@pbns_india) 24 Sep 2022

Also Read – PFI Ban पर RSS की प्रतिक्रिया: संघ नेता इंद्रेश कुमार बोले- पीएफआई पर प्रतिबंध बहुत जरूरी था, इसका विरोध करने वाले भारत विरोधी

एनआईए ने कहा कि शुरुआत में दिल्ली पुलिस की विशेष शाखा ने सात अगस्त को आठ आरोपियों और अन्य अज्ञात लोगों के खिलाफ मामला दर्ज किया था. दिल्ली पुलिस को सूचना मिली थी कि एक आपराधिक गिरोह या भारत तथा विदेश में स्थित गिरोहों के सदस्यों ने दिल्ली और देश के अन्य हिस्सों में आतंकवादी गतिविधियों को अंजाम देने के लिए साजिश रची थी. प्रवक्ता ने बताया कि एनआईए ने 26 अगस्त को फिर से मामला दर्ज किया और मामले की जांच की जा रही है.

Related Articles

Stay Connected

1,520FansLike
4,561FollowersFollow
0FollowersFollow

Latest Articles