Amit Shah, Jammu, Jammu & Kashmir, J&K, BJP: केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह की सोमवार को देर शाम से तीन दिवसीय जम्मू-कश्मीर यात्रा के पहले दिन जम्मू पहुंचे हैं. उनके आगमन पर उप राज्यपाल मनोज सिन्हा और केंद्रीय मंत्री जितेन्द्र सिंह भी मौजूद रहे.Also Read – सांसद मनोज झा को पाकिस्तान जाने के लिए केंद्र ने नहीं परमीशन, एक कार्यक्रम में लेना था हिस्सा
केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह जम्मू हवाई अड्डे पर जम्मू-कश्मीर के उपराज्यपाल मनोज सिन्हा ने उनका स्वागत किया. Also Read – RSS ने देश में बेरोजगारी और गरीबी पर उठाया सवाल, कांग्रेस ने कहा- ये ‘भारत जोड़ो यात्रा’ का असर
केंद्रीय गृह मंत्री की जम्मू-कश्मीर यात्रा से पहले ही सुरक्षा व्यवस्था को चाक-चौबंद किया गया. गृह मंत्री शाह के दो रैलियों को संबोधित करने का कार्यक्रम है. वह जम्मू के राजौरी जिले में एक रैली को मंगलवार को और उत्तरी कश्मीर के बारामूला जिले में आयोजित अन्य रैली को बुधवार को संबोधित करेंगे. Also Read – किसानों का 26 नवंबर को देशव्यापी प्रदर्शन, राकेश टिकैत बोले- केंद्रीय मंत्री की बर्खास्त कराकर रहेंगे
अधिकारियों ने बताया कि जम्मू और रियासी जिला स्थित पवित्र कस्बे कटरा में भी सुरक्षा बढ़ाई गई है, जो माता वैष्णो देवी के दर्शन के लिए पहुंचे श्रद्धालुओं का आधार शिविर स्थल है. शाह के माता वैष्णो देवी के दर्शन करने का भी कार्यक्रम है, जहां वह नवरात्र के अंतिम दिन मंगलवार को पूजा-अर्चना करेंगे. इसके बाद वह राजौरी में आयोजित रैली को संबोधित करने के लिए रवाना होंगे.
J&K | Union Home minister Amit Shah arrives in Jammu pic.twitter.com/htpiRZf3hr
— ANI (@ANI) October 3, 2022
शाह के कई प्रतिनिधिमंडलों से मिलने की संभावना है, जिनमें गुज्जर अैर बकेरवाल शामिल हैं. इसके अलावा वह कुछ वरिष्ठ भाजपा नेताओं के साथ यहा पहुंचने के तुरंत बाद उनसे चर्चा करेंगे. वह राजौरी से लौटकर जम्मू क्षेत्र में कुछ विकास परियोजनाओं का उद्घाटन और शिलान्यास करेंगे.
शाह बुधवार को उप राज्यपाल मनोज सिन्हा के साथ उच्च स्तरीय सुरक्षा समीक्षा बैठक की अध्यक्षता करेंगे.
शाह के मंगलवार शाम को कश्मीर के लिए रवाना होने का कार्यक्रम है, जहां वह बारामुला में बुधवार को रैली को संबोधित करेंगे. जम्मू-कश्मीर भाजपा के अध्यक्ष रविंद्र रैना ने कहा कि शाह की रैली ‘ऐतिहासिक’ होगी.
बता दें कि गृह मंत्री के दौरे से पूर्व पिछले हफ्ते के दौरान जम्मू-कश्मीर में दो बड़े आतंकी हमले हो चुके हैं. अधिकारियों ने कि शाह के दौरे के मद्देनजर कई स्तरीय सुरक्षा व्यवस्था की गई है और हवाई निगरानी के लिए ड्रोन का इस्तेमाल किया जा रहा है. अधिकारियों ने कहा कि जम्मू-पूंछ और श्रीनगर-बारामूला राजमार्ग पर तलाशी को सघन कर दिया गया है, जबकि हालात पर पैनी नजर रखने के लिए अतिरिक्त पुलिस और अर्द्घसैनिक बलों को तैनात किया गया है. श्रीनगर-बारामूला-कुपवाड़ा राजमार्ग समेत कई जगहों पर गश्त बढ़ा दी गई है.
दोनों स्थानों का पिछले हफ्ते दौरा कर चुके जम्मू-कश्मीर के पुलिस महानिदेशक (डीजीपी) दिलबाग सिंह ने कहा कि आतंकवादियों और उनके आकाओं की ओर से जम्मू-कश्मीर में शांति में बाधा डालने की कोशिश की जा रही है, लेकिन उच्च स्तरीय दौरे के मद्देनजर सभी जरूरी सुरक्षा व्यवस्था की गई है.
दिलबाग सिंह ने कहा, लोगों को सकारात्मक संदेश देने वाले किसी बहुत महत्वपूर्ण व्यक्ति के दौरे या इस तरह की अन्य गतिविधियों को बाधित करने के लिए, आतंकवादी और सीमा पार बैठे उनके आका यह दिखाने की कोशिश करते हैं कि (सुरक्षा के लिहाज से) सब कुछ ठीक नहीं है.
अधिकारियों ने कहा कि अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक (जम्मू क्षेत्र) मुकेश सिंह ने सुबह राजौरी का दौरा किया और इससे पहले, गृह मंत्री की रैली की पूर्व संध्या पर उच्च स्तरीय बैठक में सुरक्षा व्यवस्था की समीक्षा की.