Kanpur, Kanpur news, UP, Accident, Kanpur Accident, death Toll, UP Police: उत्तर प्रदेश के कानपुर में आज रविवार को एक बड़ा हादसा हो गया है. सेप्टिक टैंक के अंदर घुसे 3 मजदूरों की दम घुटने से मौत हो गई है.Also Read – मुख्तार अंसारी एंबुलेंस केस: डॉ अलका राय के अस्पताल समेत 2.67 करोड़ रुपए की संपत्ति कुर्क
एक मकान की सेप्टिक टैंक की शटरिंग को निकालने के लिए तीन मजदूर अंदर घुसे थे, लेकिन अचानक से उनका दम घुटने लगा. इसके बाद उन तीनों मजदूरों को अस्पताल ले जाया गया. जहां डॉक्टरों ने तीनों को मृत घोषित कर दिया. Also Read – Jharkhand News: कुहासे के कारण हरहद घाटी में बस और ट्रक की टक्कर, 4 की मौत, 35 घायल
मकान में सेप्टिक टैंक की शटरिंग को निकालने के लिए 3 मजदूर अंदर घुसे थे। अचानक से उनका दम घुटने लगा। तीनों को अस्पताल ले जाया गया। जहां डॉक्टरों ने तीनों को मृत घोषित कर दिया। परिजनों की तहरीर के आधार पर FIR दर्ज़ कर कार्रवाई की जाएगी: विकास पांडे, ACP, गोविंद नगर, कानपुर pic.twitter.com/lA2mUAaL3Y
— ANI_HindiNews (@AHindinews) September 18, 2022
Also Read – इंडोनेशिया में फुटबॉल मैच के बाद भगदड़ में हुई मौतें का आंकड़ा संशोधित किया गया, अब मृतकों की संख्या 127
कानपुर के गोविंद नगर के एसीपी विकास के पांडेय ने कहा, पुलिस को सूचना मिली कि एक निर्माणाधीन घर में सेप्टिक टैंक से शटरिंग हटाते समय अंकित, अमित और शिवा नाम के 3 लोगों की मौत हो गई है. टैंक बंद था. खोलने पर कुछ जहरीली गैस निकली.
ये तीनों मजदूर मकान के निर्माणाधीन सेप्टिक टैंक के अंदर गए थे कि इसी दौरान जहरीली गैस के संपर्क में आने से वे बेहोश हो गए। उन्होंने बताया कि ठेकेदार ने उन तीनों को बचाने की कोशिश की लेकिन सांस लेने में तकलीफ होने पर वह बाहर आ गया।
कुमार ने बताया कि सूचना मिलने पर पुलिस ने मौके पर पहुंचकर तीनों मजदूरों को बाहर निकलवाया लेकिन तब तक शिवा की मौत हो चुकी थी. उन्होंने बताया कि अंकित और अमित को रीजेंसी अस्पताल ले जाया गया जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया.
कुमार ने बताया कि इस घटना के बाद मृतकों के परिजनों ने सड़क पर रास्ता जाम कर हंगामा किया, लेकिन पुलिस ने आवश्यक कार्यवाही किये जाने का आश्वासन देकर उन्हें समझाया.एसीपी विकास के पांडेय ने कहा, पुलिस आवश्यक कार्रवाई करेगी. परिजनों की तहरीर के आधार पर FIR दर्ज़ कर कार्रवाई की जाएगी.