UP News: उत्तर प्रदेश के मथुरा जिले के जैंत क्षेत्र के सुनरख मार्ग स्थित चामड़ देवी मंदिर परिसर में एक साधु का शव बरामद किया गया है. ग्रामीणों ने साधु की हत्या की आशंका जतायी है. पुलिस सूत्रों ने बताया कि मूलरूप से मध्यप्रदेश के चित्रकूट के रीवां के रहने वाले 55 वर्षीय सुधाकर दास उर्फ लाल बाबा जैंत गांव स्थित बुर्ज वाली माता के मंदिर में रहते थे. नवरात्रि शुरू होने पर वह मंदिर पर अखंड ज्योति जलाकर माता की पूजा अर्चना करने गए थे.Also Read – कानपुर में कोचिंग संस्थान में लगी भीषण आग, 20 से ज्यादा छात्रों को सुरक्षित बाहर निकाला गया
उन्होंने बताया कि मंगलवार की सुबह मंदिर परिसर में एक तख्त पर उनका शव पाया गया. सूत्रों के मुताबिक ग्रामीणों ने साधु की हत्या की आशंका जतायी है. उनका कहना है कि जिस जमीन पर वह मंदिर बना है, उसे लेकर पिछले कुछ समय से विवाद था. ग्रामीणों का दावा है कि इसे लेकर साधु को भी धमकी दी जा रही थी. उन्होंने बताया कि साधु के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है. मामले की जांच की जा रही है. Also Read – 'गालीबाज' श्रीकांत त्यागी के समर्थन में प्रदर्शन करने पर 75 लोगों के खिलाफ मामला दर्ज
(इनपुट: भाषा) Also Read – Banke Bihari Mandir: क्या तीन महीने के लिए बंद हो रहा मथुरा का विश्वप्रसिद्ध बांके बिहारी मंदिर? सामने आया यह बड़ा अपडेट