UP Police Vacancy: यूपी में पुलिस की भर्तियां शुरू हो चुकी है. यूपी के सीएम के निर्देश पर स्पोट्स कोटे से कांस्टेबल के 534 पदों पर भर्तियां शुरू हो चुकी है. इनमें से 22 खलों में 335 पुरुषों और 18 खेलों में 199 महिलाओं की भर्तियां की जाएंगी. इस भर्ती से संबंधित बहुत जल्द ही नोटिफिकेशन जारी होने वाला है. इसमें केवल खिलाड़ियों की खेल दक्षता एवं प्रमाणपत्रों के मूल्यांकन के आधार पर ही चयन (UP Police Bharti 2022) किया जाएगा. भर्ती की न्यूनतम योग्यता में तय की गई खेलों में से एक में प्रतिभाग करने का सर्टिफिकेट देना होगा.Also Read – Sarkari Naukri 2022: अलग-अलग विभागों में बंपर पदों पर निकली भर्तियां, सरकारी नौकरी पाने के लिए जल्दी करें अप्लाई
किस खेल के लिए कौन सा कितनी वैकेंसी
पुरुष अभ्यर्थियों के लिए वाटर स्पोर्ट्स में 42
वालीबाल में 10, बास्केटबाल में 13
हैंडबाल में 12
कबड्डी में 10
फुटबाल में 20
टेबल टेनिस में 4
बैंडमिंटन में 6
क्रास कंट्री में 8
हॉकी में 8
तीरंदाजी में 12
जिमनास्टिक में 12
भारोत्तोलन में 10
बुशू में 9
जूडो में 10
बाक्सिंग में 11
एथलेटिक्स में 57
तैराकी में 21
ताइक्वांडो में 8
शूटिंग में 14
साइक्लिंग में 6
कुश्ती में 20 पद हैं. Also Read – ICMR NIIH Recruitment 2022: स्टाफ नर्स के पदों पर आई बंपर भर्ती, जानें कौन कर सकता है आवेदन
महिलाओं के लिए
इसी तरह महिला अभ्यर्थियों के लिए वालीबॉल, बास्केटबाल व कबड्डी में 10-10, टेबल टेनिस में दो, बैडमिंटन में चार, क्रास कंट्री में छह, हॉकी में 12, तीरंदाजी में 10, भरोत्तोलन में आठ, बुशू में छह, जूडो में 10, बाक्सिंग में आठ, एथलेटिक्स में 46, तैराकी में 19 और ताइक्वांडो में आठ पद हैं. Also Read – UP Police Constable Bharti 2022: यूपी पुलिस कांस्टेबल के लिए आवेदन शुरू, uppbpb.gov.in पर करें अप्लाई
कितनी होनी चाहिए योग्यता और उम्र सीमा
इन पदों पर आवेदन करने के लिए उम्मीदवारों के पास 12वीं या समकक्ष शैक्षिक योग्यता होनी चाहिए. अभ्यर्थियों की न्यूनतम आयु 19 वर्ष और अधिकतम आयु 22 वर्ष निर्धारित की गई है. कुशल खिलाड़ियों को प्रोत्साहित करने के लिए स्पेशल परिस्थितियों को देखते हुए आयु सीमा में दो साल अधिकतम आयु में 5 साल तक छूट दी जा सकती है.