25 C
New York
Tuesday, June 6, 2023

लुक, फीचर्स के मामले में किसी पेट्रोल कार से कम नहीं होंगी ये CNG कार, जानें कब तक होंगी लॉन्च

पेट्रोल-डीजल की महंगी कीमत से परेशान लोगों के पास फिलहाल तो कार में CNG के अलावा कोई दूसरा ऑप्शन नहीं दिखता है. इलेक्ट्रिक कार एक विकल्प है लेकिन उनकी महंगी कीमत और चार्जिंग आदि की मुश्किलें अभी लोगों के लिए थोड़ा कठिन काम है. तो यदि आप भी नई CNG कार खरीदना चाहते हैं तो इस महीने यानी अक्टूबर में कुछ पॉपुलर गाड़ियों के CNG वर्जन लॉन्च होने वाले हैं.Also Read – थार और गुरखा की हालत खराब करने आ रही है मारुति सुजुकी जिम्नी, लॉन्च होगा 5-डोर मॉडल

यहां हम जिन दो अपकमिंग सीएनजी कार के बारे में आपको बताने जा रहे हैं वो कहने को तो अलग-अलग कंपनियों की कार हैं लेकिन लुक और फीचर्स के मामले में दोनों काफी हद तक एक जैसी हैं. एक कार मारुति की बलेनो है और दूसरी कार टोयोटा की ग्लैंजा है. दरअसल ये दोनों कार मारुति और टोयोटा के आपसी साझेदारी से बनी हैं और ये एक ही प्लेटफॉर्म पर बनी कार हैं. सिर्फ इनकी बैजिंग अलग है. Also Read – मारुति सुजुकी की कारों पर बाइक के दाम के बारबर मिल रहा है डिस्काउंट, ऑल्टो, वैगनआर, सेलेरियो जानें किस मॉडल पर कितनी छूट

टोयोटा ग्लैंजा CNG

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक टोयोटा जल्द ही ग्लैंज़ा का CNG वेरिएंट पेश कर सकती है. रिपोर्ट में दिल्ली आरटीओ के दस्तावेज़ का हवाला देते हुए ये जानकारी दी गई है. ग्लैंजा के CNG मॉडल को बेहतरीन बिक्री की उम्मीद है. ये कार अक्टूबर महीने के अंत में लॉन्च की जा सकती है. कीमत की बात करें तो इसकी संभावित कीमत 8.5 लाख रुपये है. Also Read – दिवाली में है फैमिली को कार गिफ्ट करने की तैयारी, 10 से 12 लाख के बजट में आती हैं ये बेहतरीन कारें

मारुति बलेनो

मारुति सुजुकी की प्रीमियम हैचबैक बलेनो भी इस महीने CNG वेरिएंट में लॉन्च की जा सकती है. मारुति सुजुकी के पास पहले से ही CNG कारों के 7 मॉडल हैं. बलेनो में दिया गया इंजन ही स्विफ्ट और डिजायर में दिया गया है और ये दोनों कार पहले से ही सीएनजी के साथ आती हैं.

Related Articles

Stay Connected

1,520FansLike
4,561FollowersFollow
0FollowersFollow

Latest Articles