21.2 C
New York
Friday, September 22, 2023

TVS ने लॉन्च किया धांसू स्कूटर, होंडा एक्टिवा से कम है कीमत, लुक और फीचर्स हैं शानदार

बात जब स्कूटर की हो तो होंडा की एक्टिवा का नाम सबसे ज्यादा चर्चित है. स्कूटर कैटेगरी में ये सबसे ज्यादा बिकने वाला स्कूटर भी है. हालांकि ये बाकी स्कूटर के मुकाबले महंगा भी है. लेकिन ऐसा नहीं है कि इसके मुकाबले बाजार में दूसरे कोई स्कूटर नहीं हैं. टीवीएस का जुपिटर (TVS Jupiter) भी काफी फेमस स्कूटर है. ऐसे में कम बजट में बेहतरीन स्कूटर खरीदने वाले लोगों के लिए टीवीएस (TVS) ने अपने सफल जुपिटर स्कूटर का नया वेरिएंट जुपिटर क्लासिक लॉन्च किया है.Also Read – ये तो गजब का ऑफर है, स्कूटर खरीदने पर कंपनी वापस दे रही है पैसे, जानें कितने दिन रहेगी ये छूट

जुपिटर क्लासिक की कीमत 85,866 रुपये एक्स शोरूम है. TVS ने 50 लाख टू-व्हीलर की बिक्री का जश्न मनाने के लिए जुपिटर क्लासिक को लॉन्च किया है. टीवीएस जुपिटर का मुकाबला होंडा एक्टिवा (Honda Activa), हीरो प्लेजर प्लस (Hero Pleasure Plus) और हीरो मजेस्ट्रो एज 110 (Hero Maestro Edge 110) से है. Also Read – क्या होती हैं क्रूजर बाइक्स, मिलता है जबरदस्त कंफर्ट, जानें कम कीमत में आने वाली शानदार Cruiser Bike

जूपिटर क्लासिक में मैकेनिकली तो कोई बड़ा बदलाव नहीं किया गया है लेकिन इसमें कॉस्मेटिक बदलाव किए गए हैं. ये स्कूटर 109.7 सीसी सिंगल-सिलेंडर इंजन के साथ आता है, जिसमें फ्यूल इंजेक्टर का इस्तेमाल किया गया है. Also Read – पॉवर के दीवानों के लिए TVS ने लॉन्च की 2 धाकड़ बाइक, ये है Apache RTR 160 और RTR 180 की कीमत और फीचर्स

इसके फेंडर गार्निश में एक ब्लैक थीम, 3D लोगो और मिरर हाइलाइट्स में कॉस्मेटिक बदलाव देखने को मिलते हैं. इसमें एक नया वाइजर भी है और हैंडलबार भी बिल्कुल नए हैं. इसमें डायमंड-कट अलॉय व्हील्स हैं और इनर पैनल्स को गहरे ग्रे कलर में फिनिश किया गया है. सीट अब प्रीमियम साबर लेदरेट में रखा गया है और पीछे बैठने वाले को सपोर्ट के लिए बैकरेस्ट भी दिया गया है.

फीचर्स

जुपिटर क्लासिक दो कलर ऑप्शन मिस्टिक ग्रे और रीगल पर्पल कलर में बेची जाएगी. फीचर्स के बात करें तो इसमें ऑल-इन-वन लॉक, इंजन किल स्विच और मोबाइल चार्ज करने के लिए एक यूएसबी चार्जर है.

जुपिटर क्लासिक में फ्रंट और रियर में डिस्क ब्रेक देखने को मिलते हैं. ट्यूबलेस टायर के साथ आने वाले इस स्कूटर में सस्पेंशन ड्यूटी फ्रंट में टेलिस्कोपिक फोर्क्स और रियर में गैस-चार्ज शॉक एब्जॉर्बर दिया गया है, जिसे 3-स्टेप एडजस्टमेंट किया जा सकता है.

डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर

इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर यह दिखाता है कि स्कूटर ईको मोड में चल रहा है या पावर मोड में. इसके अलावा इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर में एलईडी हेडलैंप, साइड स्टैंड इंडिकेटर, इलेक्ट्रिक स्टार्टर, लो फ्यूल वार्निंग दिखता है. इसके साथ ही इसमें फ्रंट यूटिलिटी बॉक्स, 21 लीटर बूट स्पेस, रिट्रैक्टेबल हुक बैग्स और एक एक्सटर्नल फ्यूल फिलर है.

Related Articles

Stay Connected

1,520FansLike
4,561FollowersFollow
0FollowersFollow

Latest Articles